शहर में बिक रहे कस्टम चोरी कर मोबाइल !

शहर के टेलीफोन एक्सचेंज चौक पर स्तितः धीरज मोबाइल स्टोर पर कस्टम चोरी कर लगे गए मोबाइल बिकने की आरोप लगाई जा रहे है।। सूत्रों के अनुसार खबर ये है की धीरज मोबाइल स्टोर में मोबाइल एप्पल वाच , एप्पल एयरपॉड्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स चीजे बेजी जाती है। ऐसी चोरी से कही न कही देश को मिलने वाली टैक्स की चोरी की जति है। मामला इस प्रकार है बाहरी देशो में जो मोबाइल 100000/- मिलता वही भारत में यह मोबाइल की की कीमते १५००००/- हो जाती है। बाकि रकम टैक्स चोरी कर स्टोर मालिक के जेब में जाती है। इस पर कारवाही कर इनपे कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग सामाजिक सघटनाओने माग की है। सघटनाओ की माने तो। इस प्रकारकी कर देश को बहुत बड़ा घाट हो रहा है। ये कही न कही देश की अर्थ वावस्थामे घटा हो रहा है। इस पर ED, DRI , कस्टम।और पुलिस ने इस पर करवाई करने की मांग सघटनाओ ने की ह। सघटनाओ के पास के विडिओ में साफ दिख रहा है की धीरज मोबाइल स्टोर में कस्टम चोरी कर दो बैसे कस्टमर के बचने की लालसा दे कर मोबाइल बेचे जा रहे है। कई कस्टमर के पास यह मोबाइल चल रहे है।
उपमुख्यमत्री के शहर में ऐसी चोरी बेधड़क होना ये कही न कही नागपुर पुलिस पर सवालिया निशान है , देख ने वाली बात ये होगी की आगे प्रशाशन इन देश के टैक्स चोरी करने वालो पर क्या करवाई करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *