चंद्रपुर जिले में शिवसेना ठाकरे गुट के दो गुटों के बीच मारपीट की जानकारी सामने आई है. शिवसेना नेता चंद्रकांत खैरे के साथ आए शिवसेना के पदाधिकारियों को शिवसेना कार्यकर्ताओं ने खदेड़ दिया। चंद्रपुर जिले में इस समय शिवसेना की शिवगर्जना यात्रा जारी है. इस यात्रा के अवसर पर चंद्रकांत खैरे ने वरोरा शहर में जनसभा का आयोजन किया. बैठक दोपहर तीन बजे निर्धारित की गई थी। लेकिन उससे पहले भद्रावती नगरी में खैरे की सभा का आयोजन किया गया.
वरोरा में सभा से पहले भद्रावती नगर में सभा क्यों ली गई? इसको लेकर शिवसेना के कार्यकर्ता खफा थे। चूंकि खैरे को भद्रावती में बैठक के लिए देर हो चुकी थी, इसलिए उन्होंने अपनी बैठक में मौजूद शिवसेना के बाकी पदाधिकारियों को वरोरा भेज दिया। लेकिन जैसे ही ये पदाधिकारी वरोरा में सभा स्थल पर पहुंचे, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उन्हें खदेड़ दिया.
इस समय शिवसेना के जिलाध्यक्ष मुकेश जीवतोड़े और वरोरा विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र शिंदे के बीच राजनीतिक खींचतान चल रही है. मुकेश जीवतोड़े ने वरोरा में सभा का आयोजन किया। रवींद्र शिंदे ने भद्रावती में खैरे की सभा का आयोजन किया। इस दौरान वहां भगदड़ मच गई। लेकिन जैसे ही चंद्रकांत खैरे वरोरा पहुंचे, उनकी सभा सुचारू रूप से चली।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu