मोटर वाहन निरीक्षक व दो अन्य 500 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

रामटेक तालुका में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांद्री में आरटीओ चेक पोस्ट पर मोटर वाहन निरीक्षक अभिजीत सुधीर मांजरे उम्र 39 साल, करण मधुकर काकड़े उम्र 28 साल,हिवरा बेंडे रामटेक जिला नागपुर और विनोद महादेव लांजेवार उम्र 48 साल सुभाष नगर वर्कर्स कॉलोनी नागपुर इन तिनों को एसीबी ने 8 फरवरी 2023 को हिरासत में लिया है.
इस मामले में विस्तृत खबर यह है की,इस मामले में शिकायतकर्ता का मालवाहक वाहन जब मनमाड़ से रीवा जा रहा था, तो चेक पोस्ट कांद्री, जिला नागपुर पर आरोपी आरटीओ अभिजीत मांजरे के सामने निजी व्यक्ति ने रुपये की मांग की. आरोपी लोक सेवक मांजारे द्वारा उक्त कृत्य करने के लिए प्रोत्साहित करने तथा निजी व्यक्ती करण मधुकर कुकड़े एवं विनोद महादेव लांजेवार को अपने स्वयं के आर्थिक लाभ के लिए रिश्वत लेने के लिए उकसाने पर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 अनुसंधान 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक राहुल माकनीकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुकर गीते के मार्गदर्शन में पुलिस उपाधीक्षक योगिता चाफले के नेतृत्व में पुलीस निरीक्षक वर्षा माटे, आशीष चौधरी, नीलेश उरकुडे, पुलिस नायक अमोल मेंघरे, अनिल बहिरे ने ट्रैप ऑपरेशन की सफल कार्यवाही की.एसीबी द्वारा जिले के सभी नागरिकों से अनुरोध है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी-कर्मचारी या निजी एजेंट (अभिकर्ता) कोई सरकारी कार्य करने के लिए कानूनी शुल्क के अलावा कोई रिश्वत मांगता है तो तुरंत भ्रष्टाचार निरोधक विभाग से संपर्क करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *