वाड़ी नप के 25 वार्ड में मतदाता सूची में गड़बड़ी

विधानसभा के मतदाता सुची के अनुसार ही नगर परिषद चुनाव के लिए मतदाता सूची के नाम होंगे।लेकिन नगर परिषद चुनाव के लिए जो 15 फरवरी को मतदाता सूची नप ने प्रसिद्ध की उस सूची में भारी मात्रा पर गड़बड़ी सामने आने से 22 फ़ेब्रूवारी को ऑब्जेक्शन के आखरी दिन सोमवार को कांग्रेस,राष्ट्रवादी कांग्रेस,शिवसेना,बहुजन समाज पार्टी,वंचित बहुजन आघाडी के नेताओ ने मुख्याधिकारी जुम्मा प्यारेवाले को मतदाता सूची को सुधारने शिकायत दर्ज की है।

25 वार्ड में हजारों मतदाताओं के नाम एक वार्ड से दूसरे वार्ड में गए है।नेताओं की मांग है कि जिस वार्ड का निवासी है उसी वार्ड में उसका मतदान सूची में नाम होना चाहिए।मतदाता सूची को किसी बड़े नेता के दबाव में नमो की हेराफरी का आरोप बसपा नेता प्रणय मेश्राम ने लगाया वही कोर्ट में जाने की चेतावनी बसपा नगरसेवक नरेंद्र मेंढे ने दी।
वाड़ी में कुछ ही दिनों में नगर परिषद का चुनाव है।लेकिन मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी के चलते नप चुनाव को रोकने की भी मांग की।चुनाव सूची को ठीक करने के बाद ही चुनाव आयोग चुनाव लेने की मांग हो रही है।
आम्बेडकर नगर में 5 वार्ड में बसा है। यह 90 प्रतिशत दलित आबादी वाला वार्ड है।लेकिन इन पांचों वार्ड के मतदाताओ के नाम अन्य वार्ड दर्ज किए गए ।इधर के नाम उधर के उधर हुए है।जिसके कारण दलित रणनीति को ख़त्म करने का प्रयास हो रहा है यह आरोप लगाया जा रहा है।
-क्या कहते है वाड़ी के नेता
वार्ड के मतदाताओं की हेराफरी कैसी हुई यह मेरा सवाल है।24 की नगरसेविका अस्मिता मेश्राम का नाम वार्ड क्र 2 में समावेशन किया।ऐसा ही समूचे वाड़ी के 25 वार्ड में हुआ है।आंबेडकर नगर के करीब 500 मतदाताओं के नाम अन्य वार्ड में डाले गए है।यह राजनीतिक षड्यंत्र है।चुनाव आयोग ने गंभीरतासे लेकर जिस वार्ड के निवासी है उसी वार्ड में नाम दर्ज करें।
प्रणय मेश्राम,हिंगणा विधानसभा पूर्व अध्यक्ष बसपा

राष्ट्रवादी ने 25 के 25 वार्ड में सूची पर ऑब्जेक्शन लिया ।संयुक्त रूप से बैठक लेकर नामो की जांच की जिसमे 6 से 7 हजार नाम निकले व उतने ही नामो पर हरकत ली है।नामो के सूची को सुधारा नही तो चुनाव आयोग को शिकायत होंगी वहां पर भी न्याय नही मिला तो कोर्ट में पिटीशन दाखल करेंगे।
पूर्व शाम मंडपे,नगरसेवक युवक राष्ट्रवादी कांग्रेस जिलाध्यक्ष

स्थानीय विधायक के पी ए का नाम नागपुर के मतदाता सूची में होने के बाद भी वाड़ी के मतदाता सूची में कैसा आया है।ऐसे नामो को खारिज कर उन पर कार्रवाई होना चाहिए व स्थानीय लोगो के नाम अपने अपने वार्ड में समावेशन करें
प्रेम झाड़े,पूर्व नगराध्यक्ष नप वाड़ी

वाड़ी नप के मतदाता सूची को सुधारा नही गया तो बसपा की और से हाईकोर्ट में याचिका दायर कर चुनाव पर रोक लगाएंगे
नरेंद्र मेंढे, पूर्व नगरसेवक बसपा

प्रारूप यादी 15 फरवरी को नप कार्यालय पर लगाई गई तब हमें पता चला कि मतदाता सूची में 25 वार्ड में भारी मात्रा पर गड़बड़ी हुई है।अब शिकायत की है ।मुख्याधिकारी इस पर गंभीरतासे होकर सूची को सुधारें
संतोष नारवाड़े,राष्ट्रवादी कांग्रेस,सामाजिक न्याय विभाग जिलाध्यक्ष

वाड़ी के मतदाता सूची में गड़बड़ी होने की शिकायत एक साल पहले ही हमने की थी।लेकिन उसे नप ने गंभीरतासे नही लिया।फिर वही बात सामने आई।और शिकायत की अब सुधारा नही गया तो शिवसेना अपने स्टाइल में आंदोलन करेंगी।
मधुमानके पाटिल,वाड़ी शहर प्रमुख शिवसेना

नप कर्मचारियो ने एक जगह बैठकर मतदाता सूची बनाई है।घर घर जाते तो यह समस्या निर्माण नही होती।वार्ड क्र 16 की मतदाता सूची में भारी मात्रा में बहार के नाम है,उसे हटाया जाए व स्थानिक लोगो के नाम समाविष्ट करें
संजय अनासने,तालुक्का प्रमुख शिवसेना

60 से 65 प्रतिशत मतदाता वार्ड के बहार के डालें गए।15 फरवरी को सूची प्रकाशित की व 22 फरवरी आखरी तारीख दी।जो समय कम देने से नामो का खोज नही हो सका।तारीख बढ़ाये।
प्रकाश कोकाटे,तालुका अध्यक्ष

मुख्याधिकारी ने भेजे नए कर्मचारियों को स्थानिक पार्टी का सहयोग लेने को कहते तो हम एक एक नाम निपक्ष बताकर नप को सहयोग करते।नए कर्मचारियों को वाड़ी के वार्ड का अभ्यास नही होने से गड़बड़ी हुई।अब उसे सुधारकर प्रकाशित करें।
राजेश जंगले,वंचित बहुजन आघाडी जिला सचिव

वर्जन
ऑब्जेक्शन की तारीख उसीके लिए है कि जिनके नाम इधर के उधर हुए उन्हें मुख्य मतदाता सूची में लाया जाए।हमारे कर्मचारी नए नए होने से व सॉफ्टवेअर से यह हुआ।जिन जिन की शिकायत आई है उन पर निश्चित रूप से विचार होंगा।सही नामो को जिस वार्ड के है उसी वार्ड में दर्ज करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *