भंडारा में एक मेटल फैक्ट्री में नेशनल हाईवे पर कुआं खोदते हुए और 2 लोगों को बचाया गया वही एक युवक ने आपनी जान गवा दि । बता दे कि यह काम प्रशासन की अनुमति दिए बिना किया जा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार फैक्ट्री भंडारा के उद्योजक पंकज सारडा इनकी है फैक्ट्री में बैटरी डिमोलिशन का काम चल रहा था उसी के साथ वायर और केबल की छिलाई का भी काम यहां पर होता था । हालाकि कुआं खोदने की परमिशन स्थानीय ग्राम पंचायत से नहीं दी गई थी लेकीन फ़िर भी ये काम चल रहा था जिसमें कहीं ना कहीं गलती कंपनी की भी है ।
इस काम के लिए बोहोत सारे पेड़ो को भी काटा गया जो कि पर्यावरण की दृष्टि से बेहद चिंताजनक था। इस हादसे में विलास इले और नरेश पाठक नाम के २ युवक गंभीर रूप घायल हुए है जिनका इलाज भंडार अस्पताल में चल रहा है। वही इस घटना में एकलाल बरसागड़े
नामक व्यक्ति की मृत्यु हुईं हैं। जिससे परिजनों मे शोक की लहर दौड़ पड़ी हैं।