ग्रामीण अस्पताल मे विश्व एड्स दिवस पर जनजागरण 

विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष मे स्थानीय ग्रामीण अस्पताल की ओरसे जनजागरण समारोह का आयोजन किया गया. इस उपलक्ष में इंदिरा गाँधी नर्सिग कॉलेज की छात्राओं के साथ ही भिवापुर महाविद्यालय के विद्यार्थियो की उपथिति रही.
डॉ प्रशांत हिवरकर एंव डॉ अश्विनी डॉ काले ने एचआईवी संबंधी प्राथमिक जानकारी दी. इसके बचाव व रोकथाम के प्रति सावधानी बरतने की आवश्यकता पर जोर दिया.
इसी एवज मे भिवापुर महाविद्यालय मे एड्स जनजागरण पखवाड़ा आयोजित किए जाने से निबंध, रंगोली तथा पोस्टर स्पर्धा का आयोजन के साथ ही विशेषज्ञ चिकित्स्कों का मार्गदर्शन रखा गया है.
ग्रामीण अस्पताल अधीक्षिका डॉ दर्शना गणवीर, आईसीटीसी की प्रतिभा मरकडे, संगीता मेश्राम, अनिल लोखंडे, रंजीता सोनकुसरे, स्वाति पाटिल, आशीष खोब्रागडे, पायल कोडापे, अन्ना खड़े, लैब तकनीशियन लहाने, तरुणा फाटे, नर्सिंग कॉलेज उप प्राचार्य नीलिमा भीमटे, ममता बंसोड, सविता रामटेके, एनएसएस के प्राध्या मोतीराज चव्हाण का सह्योग रहा.
फोटो
विश्व एड्स दिवस पर आयोजित समारोह में उपस्थित ग्रामीण अस्पताल चिकित्स्क व सहयोगी कर्मी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *