सेंधमारी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

दिवाली के दिन निर्मल बेकरी के मालक यशवंत रामचंद्र खूबचंदानी उम्र 58 साल निवासी गणेश कॉलोनी इनके घर में चोरी करने वाले मुस्तफा नामक अटल चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
खूबचंदानी इन्होंने अपने घर में रकम रखकर वे निर्मल बेकरी चौक स्थित निर्मल बेकरी में लक्ष्मी पूजन के लिए अपने परिवार से हो गए थे. इसी बीच मुस्तफा ने उनके घर में चोरी की. खूबचंदानी अपने परिवार से हर घर पहुंचते ही वे कपड़े बदलने के लिए ऊपर वाले कमरे में जा रहे थे. इसी समय उन्हें उनके घर का दरवाजे का हैंडल टूटा मिला. उन्होंने प्लाईवुड अलमारी में रखे हुए 550000 रुपये चेक किये पर वह वहां पर नही थे. उन्होंने 24 अक्टूबर को पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज की थी. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 457 और 307 कलम के अंतर्गत मामला दर्ज किया था. इसी दौरान उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानदा फनसे इन्होंने पुलिस स्टेशन में चोरी की रिपोर्ट दर्ज की थी. पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ 454 457 380 के अनुसार मामला दर्ज किया था. दोनों प्रकरण की जांच करते ही मुखबिर ने दी जानकारी के अनुसार महादेव उर्फ मुस्तफा कोरे उम्र 36 निवासी आरवी नाका वडार झोपड़पट्टी, व्यंकटी शंकर सामलकर उम्र 27 निवासी वडसा ता. वडसा जिला गडचिरोली, मनीष जनार्दन शेंदरे उम्र 31 निवासी नालवाड़ी वर्धा इन को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की. उनको पुलिसी हीसका बताते हीैं उक्त आरोपियों ने अपना गुनाह कबूला. उनके पास से पुलिस ने 98 हजार का माल हस्तगत किया. और चोरी की गई हुई दोनों वॉचेस उनसे मिली. उक्त आरोपी को पीसीआर दिया गया है.यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अप्पर पुलिस अधीक्षक यशवंत सोलंकी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी कदम के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सत्यवीर बंडीवार, सलाम कुरेशी, सचिन इंगोले, अनूप राऊत, अविनाश निंबालकर, राहुल भाेयर, वैभव जाधव इन्होंने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *