पुरे भंडारा जिल्हा मे रेत की तस्करी बंद है ऐसा माहोल बना है, कारण है यहाँ के एस पी जिन्होने भंडारा जिल्हे मे कदम रखते बराबर सारे काले धंदे बंद हुये, फीर भी छुपे रुस्तम तो होते है. वैसे ही छुपे हुये है इटान एरिया में प्राप्त जानकारी से पता चला है की इटान नर्सरी एरिया मे रात और दिन के समय, पुरा परिसर झाडीयो से घीरा होणे से प्रशासन की आखो मे धूल झोक कर इटान के दो लोग यह धंदा कर रहे है तहसील से दूर होने की वजह से प्रशासन को यहाँ आते आते देर हो जाती है, मिनी डम्पर से धंदा कर रहे कहा से आते कहा जाते किसी को पता नही. हमारे संवादता को पता चला तो, ऑन दि स्पॉट जाकर देखा तो रेत कां ढेर नर्सरी के एक कोने मे दिघोरे के विटा भट्टी के पास पडा था पूछने पर दो लोगे के नाम सामने आये है, पर प्रशासन को इसकी भनक तक नही ये लोग काम कर रहे है सारे जगह रेत के काम बंद है और यहाँ खुले आम चालू है, इसलिये जल्द से जल्द इन लोगो के उपर कारवाई हो तथा, लोगो की डिमांड है की, यहाँ एक पुलीस चौकी और मिनीं तहसील लगाई जाये ताकी लोगो को सुविधा हो तथा तकलीफ बच जाये.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu