11 वी कक्षा के अनेक छात्र पढाई से वंचित जिला शिक्षणाधिकारी व उपसंचालक शिक्षण दे रहे आदेश का हवाला

यहां के लखोटीया भुतडा कनिष्ठ महाविद्यालय में गुणवत्ता सूची के अनुसार राज्य के शिक्षण बोर्ड से मंजूर विज्ञान (80), वाणिज्य (80), तथा कला शाखा में (80) कुल 280 छात्रों का प्रवेश विगत जुलाई माह में ही होकर पठार शुरू भी हो गयी थी। फिर भी 350छात्र प्रवेश के इंतजार में थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोंढाली तथा समिपस्थ धोतिवाडा, कामठी, मासोद,जामगढ म्हसाला, गणेश पुर, दुधाला तथा कोंढाली नगर में तिन हायस्कूलें है। इस वर्ष दसवी कक्षा का परिक्षा परिणाम ज्यादा आया। फलस्वरूप गुणवत्ता के आधार पर प्रवेश के चलते अनेक छात्र प्रवेश से वंचित रह गये। तब अभिभावकों मे खलबली मची तथा स्थानिक प्राचार्य तथा शिक्षण संस्था के संचालक मंडल पर छात्रों के अतिरिक्त प्रवेश के लिये दबाव बढने लगा। प्राचार्य द्वारा जिला शिक्षण अधिकारी एवं उप संचालक शिक्षण के ओर अतिरिक्त प्रवेश के लिये छात्रों की सूची भेजने पर के प्रवेश की अनुमती दी गयी। तथा पहले 20 छात्रों को तथा बाद में 20 अतिरिक्त प्रवेश की मंजूर दी गयी है। फिर भी अभी 50 विज्ञान, 52 वाणिज्य, तथा कला शाखा के 18 कुल 120 छात्र तथा अभिभावकों द्वाराअतिरिक्त प्रवेश के इंतजार में कनिष्ठ महाविद्यालय के चक्कर काट रहे है. वहीं कनिष्ठ महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा जिला शिक्षण तथा शिक्षण उप संचालक कार्यालय भेजी जाने की जानकारी दी जाती है. सच तो यह है कोंढाली तथा समिपस्थ गांव आदिवासी बहुल तथा खेतीहर मजदूर वर्ग के है. इसी प्रकार विज्ञान शाखा यहां के बाद काटोल तथा नागपुर में ही है. पर आर्थिक आभाव के चलते नागपूर या काटोल नही जा सकते, अब राज्य सरकार के शिक्षण विभाग द्वारा आदिवासी तथा खेतीहर बाहुल के छात्रों को स्कूल तो है। पर अतिरिक्त प्रवेश की मंजुरी ना मिलने से गरिब छात्रों का भविष्य अंधकारमय नजर आहे रहा है. कोंढाली क्षेत्र के जिन छात्रों को जिन्हे अब तक प्रवेश नही मिला उनके अभिभावकों के साथ नागपुर जिलापरिषद के निर्वाचित सभापती बाबासाहेब जोध, जिलापरिषद सदस्य सलील देशमुख, पुर्व जि प सदस्य रामदास मरकाम नागपूर विभाग के शिक्षण उपयुक्त जामदार, नागपूर जिलापरिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी योगेश कुंभोजकर, जिला शिक्षण अधिकारी रवींद्र काटोल कर से दो -दो बार मिलने पर भी छात्रों के प्रवेश के लिये शिक्षण विभाग से अबतक समाधान कारक जबाब नही मिला. नव निर्वाचित नागपूर जि प के अध्यक्ष कोकरडे जिलापरिषद के अध्यक्ष राज्यमंत्री का दर्जा के तहत नागपूर के शिक्षण उपसंचालक तथा शिक्षणाधिकारी को तलब कर 11 कक्षा के लिये प्रवेश के लिये परेशान हो रहे छात्रों तथा अभिभावकों को न्याय दिलायें यह मांग अभिभावकों द्वारा कि जा रही है.कोंढाली के 120अभिभावकों द्वारा प्राचार्य, तहसील शिक्षण अधिकारी, जिला शिक्षण अधिकारी तथा शिक्षण उपसंचालक के दर पर बार बार चक्कर काटने के बाद भी अतिरिक्त प्रवेश के लिये मंजूरी नही मिल रही। वहीं दुसरी ओर शहरों छात्रों के आभाव के चलते स्कूलों को बंद करने की नौबत शिक्षण विभाग पर आ रही है। अब राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा नागपुर के पालक मंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा शिक्षण मंत्री दिपक केसरकर द्वारा ही यहां के छात्रों को अतिरिक्त प्रवेश को मंजुरी की मांग की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *