गरमाने लगा ग्रा.प.चुनाव सरपंच ब ग्रामपंचायत सदस्य हेतू रस्साकशी जारी

सावनेर तहसील के करिब 36 ग्राम पंचायतोका कार्यकार्य 16 नवंबर 2022 को समाप्त होना है. जीसके चलते 18 डीसेंबर 2022 को चुनाव होने तय है. आगामी माह में होने वाले चुनावको देखते हुये सरगर्मीया तेज हो गयी है। सरपंच तथा ग्राम पंचायत सदस्य हेतू पार्टीयो के टीकीट के साथ ही ग्रामस्तरोपर प्रतिष्ठित गुटोसे टीकट प्राप्तीकी जुगाड लगना शुरु हो गया है।सावनेर तहसीलके केलवद, उमरी, खैरी ढालगाव, सावलो मोहतकर, बिचवा, कोथुर्ना, चिचोली, इसापुर, पिपला (डा.ब) बोरुजवाडा,वेलतुर,सिल्लोरी,चांपा,कुसुंबी, भेंडाला, टाकली (भ), सिल्लेवाडा, वलनी, तिघई,
बडेगाव, परसोडी, जोगा, सालई, मंगसा, नांदागोमुख,पंढरी, रामपुरी, खानगाव, कोच्छी, कोदेगाव, रोहना, मालेगाव ( टा), गोसेवाडी, सावरमेंढा, ब्रम्हपुरी, भानेगाव इन 36 ग्रामपंचायतो के लीये 36 सरपंचो के साथ ही कुल 328 ग्रामपंचायत सदस्य चुने जाने है.इस चुनावमे मुख्य मुकाबला क्षेत्रके विधायक पुर्व मंत्री सुनील केदार तथा भारतीय जनता पार्टी व स्थानिक गुटोके बीच होना तय है।
36 ग्रामपंचायत सरपंच तथा 328 सदस्यो ग्रामपंचायत सदस्योके चुनाव हेतू 41992 महिला व 44558 पुरुष मतदाता ऐसे कुल 86310 मतदाता मतदान कर अपने कस्बोकी सरकार चुनेंगे।सावनेर तहसील में होने वाले 36 ग्रामपंचायत चुनावमे क्षेत्रके विधायक, पुर्व मंत्री तथा कद्दावर नेता सुनील केदार के साथ ही भारतीय जनता पार्टीके क्षेत्रीय नेताओकी प्रतिष्ठा दाव पर है. उक्त 36 ग्रामपंचायतो में केलवद, नांदागोमुख, सिल्लेवाडा, वलनी, भानेगाव जैसी दर्जनो बडी ग्रामपंचायतो का समावेश होणेसे प्रतिष्ठा और बढती दीखाई दे रही है. वही ग्रामस्तरीय आघाडी व भाजपा ईसबार पुर्वमंत्री केदार को घेरनेकी तयारीमे है. 18 दिसंबर 2022 को संपन्न होनेवाले तहसील के 36 ग्रामपंचायतोके चुनाव हेतु कुल 86310 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसके लीये कुल 123 प्रभागो के लीये 162 मतदान केन्द्र स्थापित करणे की जानकारी तहसीलदार तथा चुनाव अधिकारी प्रताप वाघमारे तथा अमोल देशपांडे ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *