ग्राम पंचायत चुनावों का बजा बिगुल चुनाव कार्यक्रम भी घोषित

राज्य निर्वाचन आयोग ने 9 नवंबर को अपराह्न राज्य की 340 तहसीलों के 7 हजार 751 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। जिले में अक्टूबर से दिसंबर 2022 के बीच कार्यकाल खत्म होने वाली 237 ग्राम पंचायतों में काटोल तहसील की 27 ग्राम पंचायतों का चुनाव घोषित कार्यक्रम के अनुसार 18 दिसंबर को होगा। इन में कुछ दिनों पूर्व ही अक्टूबर माह में जिन ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है। जिससे ऐसा लग रहा था कि ग्राम पंचायत चुनाव अगले दो-तीन माह के लिए टल जाएंगे। इसी को देखते हुए राजनीतिक दल भी थोड़े सुस्त नजर आ रहे थे। लेकिन आयोग द्वारा 09 नवंबर के अपराह्न बुुधवार को घोषित किए गए चुनाव कार्यक्रम से अचानक राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है। ग्राम पंचायत चुनाव लोकतांत्रिक व्यवस्था में आम नागरिकों की नब्ज पहचानने का सबसे सटीक माध्यम है। हालांकि यह चुनाव राजनीतिक दलों के अधिकृत चुनाव चिन्हों पर नहीं लड़े जाते। लेकिन सभी राजनीतिक दल अपने कार्यकर्ताओं को अलग-अलग पैनलों के माध्यम से चुनाव मैदान में उतारते हैं। जिले में कुछ दिनों बाद भी नगर परिषद चुनाव भी होने हैं। इसके बाद विधान परिषद वर्ष 2024 में पहले लोकसभा और फिर विधानसभा चुनाव होने है। ग्राम पंचायत चुनाव मतदाताओं का रूझान स्पष्ट करने वाले साबित होंगे। इसके साथ ही जमीनी स्तर पर किस राजनीतिक दल पर कितनी पकड़ है। यह भी इन चुनावों से साफ हो जाएगा। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले में चुनावी क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है।
जनता सीधे चुनेगी सरपंच
जिले की जिन 237 ग्रा पं एवं काटोल तहसील के 27 ग्राम पंचायतों में 18 दिसंबर को आम चुनाव होने जा रहे है। उन सभी ग्रापं में इस चुनाव में सरपंच का चुनाव सीधे जनता द्वारा किया जाएगा। पहले निर्वाचित सदस्य सरपंच का चुनाव करते थे। लेकिन राज्य सरकार ने हाल ही में सरपंचों का चुनाव सीधे जनता द्वारा कराए जाने का निर्णय देते हुए परिपत्रक जारी किया था। जिसके बाद अब सरपंच का चुनाव सीधे जनता द्वारा मतदान कर किया जाएगा।राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित ग्राम पंचायतों के चुनाव कार्यक्रम के अनुसार जिले की सभी तहसीलों में तहसीलदार शुक्रवार 18 नवंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी करेंगे। 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। नामांकन स्वीकार करने का समय सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक होगा। 5 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 7 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे एवं इसके बाद चुनाव चिन्ह वितरण के साथ चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। 18 दिसंबर को मतदान होगा। नागपूर जिले में मतदान का समय सुबह 7.30 से दोपहर 5.30 बजे तक होगा। नक्षलग्रस्त क्षेत्रों में 7.30 से अपराह्न 3.00 बजे तक.
20 दिसंबर को मतगणना होगी। जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा चुनाव परिणामों की अधिसूचना 23 दिसंबर तक प्रकाशित की जाएगी। काटोल तालुका में 27 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव काटोल तहसील की 27 ग्रामपंचतें तथा सरपंच का आरक्षण- वंडली-(खु)-( ना मा प्र महिला), येरला धोटे, (सर्व सामान्य महिला)
गोंडी दिग्रस, (सर्व सामान्य महिला), खामली (सर्व सामान्य), राजनी, (सर्व सामान्य), झिलपा (ना म प्र महिला), मेंडकी(सर्व सामान्य महिला), इसापुर (खु.) (सर्व सामान्य) इसापुर (बू), (अनुसूचित जाति महिला) अंबाडा-सोनक, (ना म.प्र.), ढवलापुर, (ना मप्र हातला (सर्वसामान्य), वंडली (बू)(अनुसूचित जाति), मूर्ती,(ना म प्र) मेंढेपाठार (बाजार)(सर्व सामान्य), आजनगांव, (सर्व सामान्य) चार गांव, (अनुसूचित जाति महिला) राऊ गांव, (सर्व सामान्य महिला) कोंढासावली, (अनुसूचित जाति महिला), गरमसुर, (सर्व सामान्य) घुबाड़ी, (सर्व सामान्य महिला), पांजरा-काटे (अनुसूचित जाति महिला), दुधला, (सर्व सामान्य), मासोद (ना म प्र महिला), चिखली -(मासोद-) (ना म प्र), चंदनपर्डी (अनुसूचित जाति), सोनखांब, (सर्व सामान्य महिला)इन 27 ग्राम पंचायतों के चुनाव में 81 मतदान केंद्र हैं और 24511 मतदाता, जिसमें (12005 महिला) और (12506 पुरुष) मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे,इस चुनावी प्रक्रिया में सभी शत प्रतिशत मतदाताओंने अपना मतदान करने की अपील काटोल तालुका के सहनिर्वाचन अधिकारी एस टीपरे ने आवाहन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *