शिवजयंती के पावन पर्व पर पारशिवनी मै शासकीय, निमशासकीय, कायाॅलयो मै अभिवादन किया गया । वही पुराना बस स्टाँप पर विविध सधंटनो की और से शिव जंयती मनाई गई।
आमदार आशीष जैसवाल नै पारशिवनी के पुराने बस स्थानक पर परिसर मै आकर शिव प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन कीया लोगो को शिव जंयती पर मुबारक बात दि । शिव जंयती के उपलक्ष मै खळतकर सभागूह मै मे भव्य रक्त दान शिबिर का आयोजन किया गया जहा बडी संख्या मै युवक, युवती यो ने भाग लेकर रक्तदान किया । महिला औ ने भी रक्त दान कर शिव जंयती मनाई नगर पंचायत पारशिवनी मे नगराधयक्ष प्रतिभा कुभंलकर ने शिव प्रतिमा पर पुष्पमाला अरपण कर नगर वाशियो को शिव जंयती की शुभकामनाएं देकर शिव छत्रपती के जिवन और पराक्रम के बारे मै प्रकाश डाला। । वही मुखयधिकारी अंर्चना वंजारी ने भी शिव प्रतिमा को माल्यार्पण कर अभिवादन कीया। शिवाजी महाराज के जिवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुये शिवाजी महाराज के कायौ और संगठन, कार्यकूशल, उदार मतवादी , योग्य शाषक, होने की बात कही । इस अवसर पर नगरसेवक , नगरसेवीका, कार्यालय कर्मचारी बडी संखया मै उपस्थित थे।
पंचायत समिति कार्यालय के सभागूहमै मै शिव प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन कीया। मुख्य शिव जंयती समारोह पुराना बस स्थानक पर मनाया गया । विविध संधटनो की और सै यहा पर शिव जंयती का आयोजन किया गया था। सुबह सै ही यहा पर अभिवादन करने वालो का ताता लगा था । तहसीलदार वरुण कुमार सहारे , पोलिस निरीक्षक संतोष वैरागडे, बी डी औ खोबे , नगराधयक्ष प्रतिभा कुभंलकर, नगर सेवक, नगरसेवीका , डाॅ। इरफान अहमद तथा बडी संखया मै नगरवाशी सोशल डिसटन का पालन करते हुये शिव प्रतिमा पर पुष्प अंपॅन कर अंभिवादन कीया । दोपहर को शिवजंयंती पर महाप्रसाद का आयोजन कर महाप्रसाद वितरित कीया गया । करोना वायरस का खतरा होने सै लोगो ने इस जयंती पर शासन द्रारा दिये गये निर्दश का कड़ाई सै पालन किया । शोषण डिसटन का पालन करते हुये सादगी से शिव जंयती मानाई। पोलीस प्रशासन ने इस अवसर पर लोगो को सै अपिल करते हुये करोना का खतरा देखते हुये इस बार शिव जंयती सादगी से मनाने का आव्हान कीया था । शिव सैनिकों ने इस आव्हान का पालन करते हुये शिव जयती सादगी से मनाई।