जिप व पंस कर्मचारी सहकारी पत संस्था मर्या. के संचालक मंडल का सन 2022 से 2027 के लिए चुनाव हुआ. जिसमें शैलेष बैस, पी.जी.शहारे व कमलेश बिसेन के नेतृत्व में सहकार पॅनल ने एक तरफा विजयी हासिल की. इस चुनाव में एकता पॅनल को पराजित का सामना करना पड़ा. उल्लेखनीय है कि इस संस्था का मुख्य पद सचिव का होता है और इसका चयन सीधे सदस्यों द्वारा किया जाता है. उक्त पद के लिए सहकार पॅनल के कमलेश बिसेन ने चुनाव मैदान में भाग लिया जहां उन्होंने एकता पॅनल के गुणवंत ठाकुर को भारी मतों से हराया. जिला मुख्यालय में आनंद कुमार चर्जे, पंस गोंदिया से हंसराज गजभिये, तिरोड़ा से मनोज भुरे व दिलीप शेंडे, आमगांव से कुंवरलाल रहांगडाले, सालेकसा से रितेश सहारे, गोरेगांव से ओमेश्वर बिसेन, सड़क अर्जुनी से विरेंद्र कुंभरे व अर्जुनी मोरगांव से चंद्रशेखर चौधरी तथा देवरी पंस से अजय रामटेके का चयन हुआ है. अनु.जाति व जमाति से मनोज गोंडाने, महिला आरक्षित गट से रेखा पारधी, प्रेमलता बागडे, संगीता बिसेन, श्रेणी 4 से महिला प्रतिनिधि दिपीका यादव, भजविज विमाप्र से सुनील राठोड, अन्य पिछड़ा वर्ग से सचिन कुथे विजयी हुए. कुल 21 संचालक मंडलों की संस्था में शुरूआत में ही सहकार पॅनल के 2 फार्म कट जाने से 2 उम्मीदवार पहले ही एकता पॅनल के आ गए थे. अत: अब सचिव सहित 18 संचालक ऐसे कुल 19 पदों के लिए चुनाव कराए गए जिसमें एकता पॅनल के एकमात्र संचालक रवी पटले चुनाव जीते है. जबकि 18 संचालक सहकार पॅनल से चुनकर आए है. उल्लेखनीय है कि निवर्तमान सचिव संजय बनकर भारी मतों से पराजित हुए है. इस संदर्भ में नवनिर्वाचित सचिव कमलेश बिसेन ने बताया कि मुझ पर सदस्यों ने जो विश्वास दिखाते हुए संपूर्ण पॅनल को भारी मतों से जिताया है यह ऋण मुझ पर हमेशा रहेगा. संस्था के प्रति मेरी जिम्मेदारी अब और भी बढ़ गई है. अपने इस कार्यकाल में ब्याज दर कम करना, बंद की गई परिवार कल्याण निधि योजना पुन: शुरू करना, ठेकेदारी स्वास्थ्य कर्मियों को सदस्य बनाना, आम सभा को नियमित करना आदि पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu