मोहफुल भट्टीपर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई 78 हजार 750 का मुद्देमाल जब्त

सावनेर पुलिस उपविभागीय अधिकारी अजय चांदखेडे तथा थानेदार मारुती मुलूक के मार्गदर्शन में स्थानिक अपराध शाखा तथा अबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में सावनेर थाना अंतर्गत पारडी रीठी मे बडी कार्रवाई कर अवैधरुपसे महुआँ फुल तथा गुडसे शराब बनाने की भट्टीपर छापा डालकर करिब 78 हजार 750 रुपये का मुद्देमाल जब्त किया। सावनेर थानेदार मारुती मुलूक को पारडी रिठी में अवैध रुप से महुआँ भट्टी चलाकर शराब बनाये जानेकी प्राप्त गुप्त सुचना कू आधार पर स्थानिक अपराध शाखा के एपीआय निशांत फुलेकर तथा राज्य उत्पादन विभाग के पो.नी.नरेन्द्र थोरात ने अपने दलबल के साथ संयुक्त कार्रवाई कर अवैध शराब बनाये हेतु उपयोग मे लाये जानेवाला सातसौ कीलो महुआँ फुल कीमत 28 हजार, 525 कीलो गुडकी भेली कीमत 22 हजार 50 रु, सात नग प्लास्टिक ड्रम 4 हजार दो सौ ऐसे कुल 78 हजार 750 रुपये का माल जब्त किया। पुलिस की आहट पाते ही अपराधी देवनंद टेकाम पारडी रिठी फरार होने में कामयाब हो गया। अपराधी देवानंद टेकाम के विरुद्ध सावनेर थाने में अपराध क्र.803/2022 धारा 65 (ई) (फ) मदाका नुसार मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।
थानेदार मारुती मुलूक के मार्गदर्शन में हुयी इस संयुक्त कार्रवाई में अपराध शाखा के एपीआय निशांत फुलेकर, एएसआय राजेन्द्र यादव, पो.हवालदार संजय शिंदे, मानिक शेरे, पुलिस सीपाई निलेश तायडे, प्रकाश ठोके, अशोक निस्ताने, नितेश पुसाम आदीने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *