घर-घर मिलेंगी ताजे फल की मिठास सेंट जाँन्स स्कूल में “वृक्ष मेरा साथी” उपक्रम की शुरू

स्नेहल हायटेक नर्सरी और पर्यावरण संवर्धन संस्था के संयुक्त विद्यमान से स्थानीय सेंट जाँन्स विद्यालय के 50 छात्रों को फल पौधो का वितरण करके “वृक्ष मेरा साथी” इस अभिनव उपक्रम का शुभारंभ किया गया। इस उपक्रम अंतर्गत शहर के विविध स्कूल में फल के पौधे छात्रों को वितरीत किए गए। जिसकी कुछ ही दिन में घर घर ताजे फल की मिठास मिलने लगेंगी।
इस उपक्रम के पहिले टप्पे में सेंट जाँन्स स्कूल के इयत्ता छटवी से सातवी के चुने हुए 50 छात्रों को दशहरी आम के पौधे वितरित किए गए। स्पर्धा में सहभागी छात्रों को प्रमाणपञ दिए गए। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष स्थान पर निसर्गप्रेमी डाँ. प्रकाश लाहोटी थे। कार्यक्रम को स्नेहल किसान नर्सरी के दिगांबर खांडरे, प्रा. बालाजी राजूरकर, पत्रकार मंगेश वणीकर, माजी सैनिक पुंडलीक बकाने, सेंट जाँन्स विद्यालय के उपप्राचार्य सिस्टर शांती, विद्याधर कलोडे, पर्यावरण संवर्धन संस्था के अध्यक्ष आशिष भोयर, सचिव प्रदीप गिरडे, उमेश मंगरूळकर, शशांक खांडरे, शुभांक खांडरे की उपस्थिती थी। कार्यक्रम प्रास्ताविक पर्यावरण संवर्धन संस्था के अध्यक्ष आशिष भोयर ने किया। उन्होंने छात्रों को पर्यावरण का महत्व समझाया। और वृक्ष लगाने की चाह निर्माण होने इस हेतू से “वृक्ष मेरा साथी” उपक्रम शहर की स्कूल में छात्रों द्वारा मनाया जाने की बात रखी। छात्रों ने अप अपने घर फल के पौधे लगाकर तीन साल पौधो का सरक्षण किए जाने का आव्हान किया। इस स्पर्धा में शामिल छात्रों की तीन साल विभिन्न स्पर्धा ली जायेंगी। और आकर्षक बक्षीस दिए जाएंगे। और अंतिम वर्ष में अच्छे तरह से पौधे की जोपासना करने वाले 20 छात्रों को जंगल सफारी का आयोजन किया जाएगा। पर्यावरण संवर्धन संस्था के सदस्य विद्यार्थियों के घर भेंट ढेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *