साईं महोत्सव का साईप्रसाद ग्रहण करने उमडा जनसैलाब

कामठी आडा पुलिया स्थित साईं मंदिर में साईं महोत्सव के दौरान सोमवार को महाप्रसाद का आयोजन किया गया था। जिसमें साई बाबा का प्रसाद पाने के लिए हजारों भक्तों ने हाजरी लगायी।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी साई महोत्सव का आयोजन किया गया था। कोजािगरी शरद पूर्णिमा का प्रसाद वितरित किया गया था। सोमवार काे महाप्रसाद का आयोजन किया गया। साईं मंदिर के गृभगृह व साईं प्रतिमा का विभिन्न पुष्पों की आकर्षक झांकी भक्तों को साईंभक्ति में लीन कर रही थी। सुबह से ही विभिन्न भजन मंडलियों के संगीतमय भजन से मंदिर परिसर साईं भक्ति में गुंज रहा था। दाेपहर दो बजे बाबा की बनायी गई खिचडी का भोग लगाकर मंदिर के संत श्रीकृष्ण देवनाथ बाबा, सुदेश अग्रवाल व सभी पदाधिकारियों व साई भक्तों की उपस्थिति में सामुहिक महाआरती कर महाप्रसाद का शुभारंभ किया गया। सोमवार को आयोजित महाप्रसाद का लाभ लेने हजारों भक्त साईं मंदिर पहुच रहे थे। दोपहर से लेकर देर रात तक साईंबाबा की खिचडी का प्रसाद ग्रहण शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों की संख्या में भक्तगणों की श्रद्धा व भक्ति का संगम साईं मंदिर में दिखाई दे रहा था। साई बाबा के दर्शन और प्रसाद ग्रहण करने के लिए धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक पार्टियों के साथ अमीर और गरीब एक कतार में होकर प्रसाद ग्रहण करते नजर आए। महाप्रसाद सफलतार्थ श्रीकृष्ण देवनाथ बाबा, सुदेश अग्रवाल, लाला खंडेलवाल, उमाशंकर सिंह, प्रा. सुदाम राखडे, गणेश यादव, दिलीप बडवाईक, राजेश अग्रवाल, राजू भुटानी, राजू अग्रवाल, पवन रुंगठा, गोपाल चौहान, रवि कोतल्लीवार, मनोहर मसुरकर, नरेश बर्वे, सुरेश ठाकरे, जेता फुले, नंदलाल यादव, रामनारायण विश्वकर्मा, प्रमोद मानकर, अनिल नेवारे, गणेश चेऊर, तुषार मुकूटे, राहुल मंगल, जवाहर मोरिया, उत्तम शाहू सहित हजारों की संख्या में साईंभक्तों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *