नि:शुल्क शिविर का 434 मरीजो ने लिया लाभ

नवरात्रि के पावन अवसर पर श्री संत सीताराम महाराज देवस्थान में रविवार 09 अक्टूबर को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन,नीमा एँण्ड होम्योपैथी एसोसिएशन एवं केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन सावनेर के सहयोग से श्री संत सीताराम महाराज मठ एवं नवरात्रि उत्सव मंडल की ओर से एक दिवसीय 14वां नि:शुल्क निदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में 434 मरीजों ने शुगर चेक, ईसीजी, जांच का लाभ उठाया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष अशोक घटे, मुख्य अतिथि डॉ. भगत, डॉ. अमित बाहेती, डॉ. शिवम पुनानी, डॉ. प्रवीण चव्हाण, डॉ संजय दोरखंडे, डॉ निनाने, डॉ सुजाता घाटोले मैडम डॉ पराग घाटोले, डॉ राजपूत, केमिस्ट ड्रगिस्ट असोसिएशनके अध्यक्ष रविकांत पाटिल देवस्थान कमेटी उपाध्यक्ष भालचंद्र पाटिल, सचिव शंकर अगलावे, वसंता पाटिल, मुख्य रूप से उपस्थित थे। निशुल्क रोग निदान शिविर में शुरू से ही मरीजों की भीड़ उमडने शिविर में डॉ. अशोकराव घटे, डॉ. अमित बाहेती, डॉ. शिवम पुण्यानी के साथ-साथ केमिस्ट ड्रगिस्ट के अध्यक्ष रविकांत पाटिल ने पूरी दवाएं उपलब्ध कराईं और रूपेंद्र नाईक, सुरेश धुव्वाधप्पर, योगेश इंगले, अक्षय मदनकर, विक्रम आचार्य और रितेश घोलसे आदीने निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई।
इस भव्य आयोजन की सफलता के लिए प्रो. योगेश पाटिल, रितेश पाटिल, प्रो. धीरज अंतूरकर, आकाश श्रीवास्तव, मनोज धांडोले, विक्की वाडबुधे, मयूर राउत, रमा शिरसागर, सुनील खोंडेकर, गणेश खोंडेकर, दुर्जन आदीने परीश्रम लिया। आयोजन का संचालन रितेश पाटिल ने किया तो वही डॉ.प्रा.योगेश पाटिल ने सभी डॉक्टर तथा उपस्थितोका आभार माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *