आधार केंद्र बंद होने से नागरिकों को हो रही असुविधा

सरकार ने तालुका के हर छोटे बड़े शहर में आधार केंद्रों को संचालित करने की उचित अनुमति दी है ताकि नागरिक सरकारी काम के साथ-साथ अन्य कार्य भी सुलभ हो सकें, लेकिन सावनेर तालुका के खापा में आधार केंद्र पिछले पंद्रह दिन से बंद होनेसे नागरिकों को हो रही है काफी असुविधाओका सामना करणा पड रहा है। आधार सेवा केंद्र कई वर्षों से तालुक के खापा में नगर परिषद आदर्श प्राथमिक विद्यालय में चल रहा है, जहां किसानों के साथ आम नागरिकों ने केवाईसी के लिए अपने दस्तावेज जमा किए हैं, छात्रों ने नए आधार कार्ड और अन्य को अपडेट करने के लिए दस्तावेज भी जमा किए हैं। लेकिन यह आधार कार्ड केंद्र 15 दिनों से अचानक बंद होनेसे आम नागरिकोके साथ साथ छात्रों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। आधार केंद्र के संचालक आशीष कुंभारे से संपर्क करने पर उन्होंने कहा क आधार सेवा केंद्र की आँपरेटर तथा सुपरवायझर मेघा तुमाने पिछले पंधरा दिनों से आधार सेवा केंद्र में आ रही हैं। पंद्रह दिन बिना किसी पूर्व सूचना के उन्होने आना बंद कर दीया है उनके अंगूठे (थम ) के बिना लिंक नहीं खुलता है। हर दिन किसान, छात्र, आम नागरिक आते हैं और परेशान होकर नाहक ही वापस चले जाते हैं। उन्हे हो रही परेशानी के लीये मै उनसे क्षमा मांगता हुँ। जबतक तहसील कार्यालय व विभागीय अधिकारी कोई पर्यायी व्यवस्था नही करते तबतक यह आधार केन्द्र बंद रखने की बात कही। वही क्षेत्र के नागरिकों ने मांग की है कि सावनेर तहसीलदार प्रताप वाघमारे एवं उपविभागीय अधिकारी अतुल म्हेत्रे उक्त आधार केंद्र को फिर से खोलने एवं नागरिकों को होने वाली असुविधा को तत्काल दूर करने के लिए संचालक एवं आँपरेटर के खिलाफ उचित कार्रवाई कर उक्त आधार केन्द्र यथाशिध्र शुरु करवाये ऐसी मांग उठने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *