पुर्व मंत्री सुनील केदार के हाथो रावण दहन

असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक के रुपमे मनाये जानेवाले दहशरा “विजयादशमी” का उत्सव पुरी श्रध्दाके साय मनाया गया. सुनील केदार मित्र परिवार तथा सावनेर कळमेश्वर विधानसभा अध्यक्ष राजेश खंगारे व्दारा नगर परिषद हायस्कूल के ग्राऊंडमे आयोजित भव्य “रावण दहन” अध्यक्ष क्षेत्रके विधायक तथा राज्यके पुर्व पशुसंवर्धन, दुग्धविकास, क्रीडा तथा युवक कल्याण मंत्री सुनीलबाबू केदार के हाथो संपन्न हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीकांत पांडे, शहर काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष पवन जैस्वाल, पुर्व नगरसेवक निलेश पटे, लक्ष्मीकांत दिवटे, व्यापारी संघ के अध्यक्ष विनोद जैन, सचिव मनोज बसवार आदीके प्रमुख उपस्थिती में संपन्न हुआ। संस्कृती के प्रतीक करिब 51 फुट उचे भव्य रावण दहन को देखने हेतु ग्राऊंडपर हजारो की भीड तथा हलकी बारिश के बीच संपन्न इस आयोजन को पुर्व मंत्री सुनील केदार ने संबोधित करते हुये कहा की। इस वर्ष वरुण देवता इतने प्रसन्न है की भारी बारिश के चलते कीसान भाई, खेतीहर मजदूरोके साथ ही जनसामान्योपर विपदा की स्थीती निर्माण हुयी है। खेतो में फसले बर्बाद तो मजदूरोको काम नही ऐसेमी ग्रामीण अर्थव्यवस्था बुरी तरहसे प्रभावित हुयी है। किसान भाईयो के परिवारपर भुकमरी की नौबत आई है। कर्ज में डुबा कीसान आत्महत्या कर रहा है। और लोकशाहीके चारो स्तंभोको दीमक लग चुका है। केन्द्र में बैठी सरकार के खीलाफ मीडिया मौन है। मीडिया चाहे तो दुध का दुध और पानी का पानी हो जाय परंतू ऐसा नही हो रहा। देश में डरका वातावरण निर्माण है। राजनेता अपनी सत्ताके खेलमे तो कार्यपालीका अपुन को क्या मे लगी है. न्यायपालिका की बात करे तो वहा तारीख पे तारीख का खेल चल रहा ऐसे में पत्रकारो की भुमीका अहम है। वे सत्यको आगे लानेमे अपनी कलमका इस्तमाल करे.और जनताको न्याय दीलाने हेतू आगे आनेकी बात इस अवसर पर प्रखरतासे कहते हुये कहा की कुछ पत्रकार खुलकर अपना कार्य कर रहे है पर उन्हे साम,दाम और दंडसे डराकर रोका जारहा है.यह देश तथा युवाओके भविष्यके लीये घातक सीध्द हो रहा है ऐसे विचार रखे। इस अवसरपर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. भगत, सादिक शेख, गोपाल घटे, शहर काँग्रेस उपाध्यक्ष दिलीप घटे, रामभाऊ उमाटे प्रमुख रुपसे उपस्थित थे वही भव्य आतिषबाजीने उपस्थितो का मनोरंजन किया। आयोजन के सफलतार्थ राजेश खंगारे, घनश्याम भाऊ, मोहीत बारसकर, राहुल ढ़ोंगड़े, अक्षय वड़े, मनीष विश्वकर्मा, गोलु दहीहांडे, स्वपनिल महाजन, श्रीकांत हजारी, अजय महाजन, ईमरान शाह, मुकेश इंगोले, धनंजय वानखेड़े, निखिल जामदार, सचीन मोहोतकर, मनीष रुशिया,सचीन गजभिये, पिंटू बघारे, अजय पटेल, रितेश कापसे, रूपेश कमाले,दिनेश, प्रवीण सेवके, अंतरिक्ष गुरहरिकर, मनोज बावने,आदीने परिश्रम लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *