वन विभाग रामटेक-गांधी जयंती व वन्यजीव सप्ताह स्वच्छता अभियान संपन्न

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती एवं वन्य जीव सप्ताह के अवसर पर रामटेक वन परिक्षेत्र के रामटेक उपवन क्षेत्र के अंतर्गत रामटेक स्थित गडमंदिर क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया.
रामटेक मंदिर में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।रामटेक पर्यटन स्थल होने के कारण यहां पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है।गडमंदिर रोड, नव स्थापित प्रकृति संरक्षण केंद्र,वन विश्राम गृह क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया।यह अभियान नागपूर वनविभाग के उपवनसंरक्षक डॉ भरतसिंह हाडा,वनक्षेत्रपाल रवींद्र घाडगे के मार्गदर्शन में क्षेत्र सहाय्यक बिग.एन.गोमासे के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया.
वनरक्षक डी.एम.जाधव,एस.एन. केरवार,वी वाई उगले,के.वी. बेलकर,बी.आर.तोमर,आर.पी. उइके और रामटेक वन परिक्षेत्र के वन मजदूरों, कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
इस मौके पर गोमासे ने गडमंदिर परिसर को हमेशा साफ-सुथरा रखने की अपील की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *