अखिल भारतीय आरोग्य भारती संगठन की जिला व तहसिल कार्यकारीणी का गठन

आरोग्य भारती यह संगठन स्वस्थ व्यक्ती-स्वस्थ परिवार-स्वस्थ ग्राम -स्वस्थ राष्ट्र इस संकल्पना पर आरोग्य क्षेत्र मे सेवाभाव एव सामाजिक परिवर्तन लाकर राष्ट्रीय स्तर पर मे प्रभावशाली रूप से कार्य कर रही है. पिछले सात वर्ष मे इस कार्य मे गोंदिया जिले का राष्ट्रीय स्तर पर महत्ववुर्ण सहभाग रहा है.
इसी कडी मे 25 सितंबर 2022 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रेलटोली स्थित जिला कार्यालय के आयोजीत बैठक मे आरोग्य भारती गोंदिया जिला कार्यकारीणी का तीन वर्ष अंतराल के बाद पुनर्गठन किया गया. इस अवसर पर गोंदिया तहसिल की नई कार्यकारीणी गठीत की गई. इस बैठक मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सह संघचालक दलजित सिंह खालसा, जिला संघचालक लिलारामजी बोपचे, जिला कार्यवाह जितेंद्र बिसेन, गोंदिया नगर कार्यवाह शरद काथरानी, आरोग्य भारती विदर्भ प्रांत उपाध्यक्ष डॉ.प्रशांत कटरे, विदर्भ प्रांत प्रचार प्रसिध्दी प्रमुख प्रशांत बोरकर, वर्तमान जिलाध्यक्ष शाम चंदनकर प्रमुख रूप से उपस्थित थे. बैठक की सुरूवात भारत माता एव भगवान धन्वन्तरी के तैलचित्र को दिप प्रज्वलन एव पुजन कर की गई. उसके उपरांत डॉ.कल्याणी कापगते इनके द्वारा धन्वन्तरी स्तवन प्रारंभ किया गया. आरोग्य भारती के पुर्व विदर्भ प्रांत सचिव स्वर्गीय मिलींदजी ढगे इनका अकस्मात देहावसान होने से संगठन की एक वैचारीक क्षती हुई है, इसी हेतू आरदणीय मिलींदजी ढगे इनके प्रति दो मिनट का मौन रखकर उन्हे श्रध्दांजली अर्पित की गई. पुनर्गठीत गोंदिया जिला कार्यकारीणी मे *डॉ.अजय बिरणवार (अध्यक्ष),श्रीमती निलम कौर खालसा (उपाध्यक्ष),गोरेगाव के आयुर्वेदिक चिकीत्सक डॉ.हितेश पारधी (उपाध्यक्ष), शाम चंदनकर (पालक सचिव),पुष्कर बारापात्रे (सचिव),आमगाव के आयुर्वेदिक चिकीत्सक डॉ.श्रीकांत राणा (सहसचिव),विजय अग्रवाल (कोषाध्यक्ष) सुरज नशिने (प्रसिध्दी प्रमुख) इन्हे सर्वसम्मती से पदभार एव उत्तरदायित्व सौपा गया. नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ,अजय बिरणवार इन्होने एम.डी.(आयुर्वेद) तक शिक्षा ग्रहण कर वे निसर्गोपचार विशेषज्ञ,रेकी मास्टर, स्पिरिच्युअल हिलर,लोधी समाजकार्य, के रूप मे सेवारत है.डॉ.बिरणवार यह वर्तमान मे उज्वल मल्टीपरपज सोसायटी, अंतरराष्ट्रीय रोप स्कीपींग फेडरेशन, महाराष्ट्र अन्टीकरप्शन ऑर्गनायझेशन,महाकाली मंदिर पांगडी आश्रम इन संस्थाओ के अध्यक्ष है तथा उज्वल आयुर्वेद हॉस्पीटल के फाऊंडर है. जिला कार्यकारीणी मे मधुमेह प्रबंधन आयाम प्रमुख पद पर डॉ.प्रिती कटरे, जागेश निमोनकर एव सुशांत कटरे,महिला कार्य आयाम प्रमुख पद पर श्रीमती निलम कौर खालसा, गर्भसंस्कार आयाम प्रमुख पद पर डॉ.वृशाली थोटे एव डॉ.वंदना अलोनी,वनौषधी एव पर्यावरण विकास आयाम प्रमुख पद पर श्री अरूण नशिने एव श्री गोपेश बडवाईक इन्हे सर्वसम्मती से पदभार एव उत्तरदायित्व सौपा गया. नवगठीत गोंदिया तहसिल कार्यकारीणी मे डॉ.मंगेश सोनवाने (अध्यक्ष) जय चौरसिया (उपाध्यक्ष), विनोदकुमार चौधरी (सचिव),वर्माजी(सहसचिव) अनिल भागचंदानी (कोषाध्यक्ष).सुरज नशिने (प्रसिध्दी प्रमुख) इन्हे सर्वसम्मती से पदभार एव उत्तरदायित्व सौपा गया. नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ,मंगेश सोनवाने इन्होने एम.डी.(आयुर्वेद) तक शिक्षा ग्रहण कर वे विगत 12 वर्षो से आयुर्वेद व पंचकर्म विशेषज्ञ के रूप मे सेवारत है और पिछली कार्यकारीणी मे जिला सहसचिव पद के दायित्व का कुशनिर्वहन किया है. तहसिल कार्यकारीणी मे *मधुमेह प्रबंधन आयाम प्रमुख पद पर श्री राजेश गुप्ता एव सुनिल पृथ्यानी, योग प्रशिक्षण पद पर राजेश भगतानी,धन्वन्तरी जयंती आयाम प्रमुख पद पर डॉ.कल्याणी कापगते, गर्भसंस्कार आयाम प्रमुख पद पर डॉ.भैरवी निंबार्ते, वनौषधी एव पर्यावरण विकास आयाम प्रमुख पद पर दलजित बग्गा इन्हे सर्वसम्मती से पदभार एव उत्तरदायित्व सौपा गया. बैठक मे प्रमुख रूप से उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सह संघचालक दलजित सिंह खालसा इन्होने मार्गदर्शन रूप मे कहा की, जड से जुडने के लिए हमे तालुका स्तर तक और उसके नीचे गाव तक और परिवार तक हमे सेवाभावी कार्य करना होगा.विश्व का सबसे बडा लोकतंत्र और जनसंख्या मे दुसरे स्थान पर हमारा भारत होने के बाद भी कोरोना काल मे हमारे कोरोना योध्दा चिकीत्सको ने पुरे देशभर मे महान कार्य किया,जिनके फलस्वरूप कोरोना काल मे हमारे देश मे सबसे कम मृत्यूदर रही. गोंदिया आरोग्य भारती ने 2016 से अब तक अनेक उत्कृष्ट सेवाभावी कार्य किये है जिसमे मधुमेह मुक्त भारत, कर्करोग शिबीर, सिकलसेल शिबीर , अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मे सहभाग ऐसे अनेक विपरीत परिस्थितीयो मे कार्य किये है जिसका प्रतिबिंब राष्ट्रीय स्तर पर पहुच गया है.ऐसे कार्य हमे आगे भी करते रहना चाहिए.आरोग्य भारती का भी राष्ट्रहीत एव समाजहित मे ब्रीद वाक्य है – स्वस्थ व्यक्ती,स्वस्थ परिवार,स्वस्थ ग्राम,स्वस्थ राष्ट्र. इसी परिपाठी मे सभी सदस्यो को कार्य करते रहना है.आरोग्य भारती मे कार्य का दायित्व है पद नही,दायित्व का निर्वहन करना है.व्यक्ती आधारीत कार्य है,चाहे हम किसी भी दायित्व मे रहे कोई भी दायित्व छोटा या बडा नही होता. हमे हमारे उत्तरदायित्व के बारे मे जितना हमारे सामर्थ्य,कौशल से,समय की उपलब्धता समय का दान, इन बिंदुओ से हमे हमारे दायित्व को ज्यादा से ज्यादा न्याय देना है.संगठन यह टीम वर्क है किसी विशेष व्यक्ती का कार्य नही. इसलिये हमे संगठीत रहकर ही कार्य करते रहना है. इसिलीये सभी का आभार मानकर नई कार्यकारीनी को दलजितसिंह खालसा इन्होने शुभकामनाए दी.आरोग्य भारती विदर्भ प्रांत उपाध्यक्ष डॉ.प्रशांत कटरे इन्होने अपने विचार रखते हुये कहा की, भारतीय स्वास्थ चिंतन मे सेवाभावी कार्य कर समाज के लिये हम क्या दे सकते है यह आरोग्य भारती का मुल कार्य है.स्वयंसेवक बनकर कार्य का समय निर्धारीत करना होगा. प्रांत से सभी जिले,जिला से सभी तहसिल, तहसिल से नगर एव ग्राम,ग्राम से परिवार, और परिवार से व्यक्ती ऐसा हूमारे कार्य का व्याप बढेंगा. तहसिल कार्यकारीणी हमारा स्तंभ है उस स्तंभ को बहुत मजबुती के साथ काम करना होगा. समर्पण भाव, तन, मन, धन से दायित्व का निर्वहन करना है. मातृभूमि हमे सबकुछ देती है, तो सेवा कार्य के द्वारा हमे भी मातृभूमि को कुछ देना चाहिए. यदि तहसील और उसके बाद प्रत्येक गांव में आरोग्य भारती कार्यकर्ता का निर्माण होंगा तो स्वस्थ व्यक्ति, स्वस्थ परिवार, स्वस्थ ग्राम व स्वस्थ राष्ट्र की परिकल्पना साकार होंगी. उसी प्रकार गर्भसंस्कार पर कार्य करने से अंकुरित बीज पर हमारे स्वस्थ विचारो को बल मिलेगा. कार्यक्रम का सुत्र संचालन जिला सचिव पुष्कर बारापात्रे इन्होने किया. उन्होने कहा की,पद मे लालसा होती है,दायित्व मे नही, दायित्व मे जबाबदेही होती है इस बात को ध्यान मे रखकर संगठन मे हमे हमारा दायित्व निभाना है. बैठक की समाप्ती डॉ.कल्याणी कापगते इनके द्वारा शांती मंत्र से की गई. बैठक मे उपरोक्त् सभी जिला एव तहसिल शाखा पदाधिकारी इनके अलावा नरेंद्र कावळे, डॉ. विवेक देशमुख (गोरेगाव).डॉ.नारायण पटले(गोरेगाव),डॉ. देवचंद कटरे, युवराज पटले,सतिश येळे(गोरेगाव) दिनेश गुरव, श्री नंदकिशोर चौधरी, डॉ.विलास सिरसाटे, डॉ.सुरेंद्र रहांगडाले उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *