गुरुवार 29 सितंबर को नवरात्रि के पावन अवसर पर रामटेक की प्रख्यात मां कलंका देवी मंदिर रामटेक से वैष्णोधाम, रामधाम (मनसर) तक भव्य पालकी पद यात्रा निकाली गई। इस यात्रा की शुरुआत मां कालंका देवी मंदिर से हुयी। यह पदयात्रा रामटेक बस अड्डा चौक, शीतलवाड़ी, वाहिटोला,मनसर चौक होते हुये रामधाम पहुंची जहां रामनाम के संस्थापक चंद्रपाल चौकसे और श्रीमती संध्या चौकसे ने पालकी का स्वागत व पूजन किया। सभी भावीक भक्तोंने वैष्णोदेवी के किये.इसके बाद रामधाम में कला राम पडोले रामटेक द्वारा कीर्तन का सुमधुर कार्यक्रम हुआ। पालखी पदयात्रा में भाग लेने वाली महिला भजन मंडल की सदस्यों को चंद्रपाल चौकसे दाम्पत्यने सम्मानित किया। पालखी पदयात्रा में भाग लेने वाली एक हजार महिलाओं को श्रीमती संध्याताई चंद्रपाल चौकसे ने ओटी दिया। बाद में सभी भक्तों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था की गई। पालकी पदयात्रा में पी.टी. रघुवंशी, नितिन भैसारे,बबलू दुधबर्वे, डॉ. अंशुजा किंमतकर, ऋषिकेश किंमतकर,नीलकंठ महाजन, इरशाद पठान,नासिर शेख, चंद्रभान शिवरकर,मोहन कोठेकर,भाऊराव रहाटे,श्याम बिसन, रूपेश जांबुलवार, शिवराम महाजन,अनिल बंधाटे, अनिल वाघमारे,नत्थू घरजाले, वसंत दुंडे,यादव जंभूलकर, शोभा राउत, पुष्पा बर्वे, शारदा बर्वे, रंजना मस्के, शोभा अडामे, अर्पणा वासनिक, अश्विनी कराडे, तुलसा महाजन, राकेश कंगाली, राहुल पिपरोदे,स्वप्नील रहाटे सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu