आखिरकार डीसीपी हसन ने किया रस्ता साफ

वाड़ी शहर के में सालों से लगाई जा रही ट्रकों की पार्किंग को आखिर हटाया गया।जिनको ट्रांस्पोटरो ने सहयोग किया।अब वाड़ी में पुलिस स्टेशन से आठवां मैल तक सड़क खाली दिखाई दे रही है।लेकिन अमरावती राजमार्ग का अतिक्रमण जस की तस है।

वाड़ी की यातायात समस्या को लेकर डीसीपी नुरुल हसन ने वाड़ी के थाने में जोन 1 के सभी पीआई,यातायात डीसीपी सारंग आव्हाड व वाड़ी के नगरसेवक, पत्रकार,ट्रांस्पोर्टरों की बैठक ली।सड़क किनारे जो ट्रकों की भारी मात्रा पर अवैध पार्किंग लगाई गई थी उसे हटाकर आठावा मेल के बाद बसाने का निर्णय लिया गया था।गुरुवार को दोपहर 12 बजे के दौरान एमआईडीसी यातायात विभाग के पीएसआई किशोर गवई ने अपने दलबल के साथ आकार ट्रक पार्किंग हटाई गई।बैठक में 3 निर्णय लिए गए थे।लेकिन पार्किंग पहले हटाई,नो एंट्री,व अतिक्रमण अभीतक नही हटने से ट्रांस्पोर्टरों आपत्ति जताई।

वाड़ी के सड़के अब साफ दिख रही है। वरिष्ठोके आदेश पर अवैध पार्किंग करने वाले पर 122 कि कारवाई की गई है। कोई ट्रक हाईवे के बाजू में पार्क न करें अन्यथा कारवाई कि जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *