युवा सेने के शहर प्रमुख भूषण कापकर के प्रमुख मार्गदर्शन में और प्राची ताई पाचखेडे, आकाश बेले की प्रमुख उपस्थिती में तन नाशक दवाई की छिड़काव मुहिम 23 सितंबर से शास्त्री वॉर्ड में शुरू की गई। नगर परिषद द्वारा इस और कोताही बरतने पर आखिर में युवा सेना ने पहल करके तन नाशक दवाई की फॉगिंग की। कुछ दिन पूर्व शहर युवा सेना ने ज्ञापन देकर शहर के नए और खुले भाग में झाड, गाजर गवत, गोखरू के पौधे बड़े प्रमाण में इस बरसात में उग आए थे। इस और पालिका का प्रशासन का ध्यान खींचकर इन्हे नष्ट करने की मांग की गई थी। इस पर नगर परिषद ने गणेश चतुर्थी, नवरात्र, दिवाली जैसे बड़े पर्व आने के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाए जाने की बात की थी। लेकिन थाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ को गई। इस की किसीने भी सुध नहीं ली। आखिर युवा सेना ने अपने बाल पर इन पेड़ पौधों को नष्ट करने का बीड़ा उठाया।
नगर परिषद के पास स्थानिक विधायक निधि से एक करोड़ के निधि से टेंडर निकाले गए। लेकिन हकीकत में कोई सफाई का काम नही हुआ। पालिका की उदासीनता को देखते युवा सेने के सदस्य, वॉर्ड के नागरिक को के सहयोग से इस अभियान को चलाया गया।
अनिकेत माकोडे, आकाश सुरकर, संतोष कोहाड, गौरव माकोडे, गोलू डेकाटे, सचिन धोटे, पवन बावणे, दीपक धोटे, प्रवीण कातलम, रुपेश झोटींग, नितीन वैध्य, लडी काकाजी, रितिक लडी, मुना शेख, भुषण सरपाते, सोनू चाफेकर, निखील माकोडे, सूरज बावने, संकेत जाऊंजाड, अमित सालवे, संदीप सालवे ने इसमें सहयोग दिया।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu