सावित्रीबाई फुले महिला अध्ययन एवं रोजगार मार्गदर्शन केंद्र एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन कक्ष के सहयोग से विद्यासागर कला महाविद्यालय खैरी बिजेवाड़ा में रोजगार मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया। वर्तमान कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की ओर से महेंद्राज कौशल प्रशिक्षण विकास संस्थान के माध्यम से किया गया था। कार्यशाला की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य ने की। इस अवसर पर सावित्रीबाई फुले महिला अध्ययन एवं रोजगार मार्गदर्शन केंद्र की समन्वयक प्रो. डॉ सुरेश सोमकुवर, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन कक्ष समन्वयक प्रो. डॉ सावन धर्मपुरीवार एवं महेन्द्राज कौशल प्रशिक्षण विकास संस्थान की रश्मि कलमकर मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। कार्यशाला में प्रशिक्षक आकाश वाडघुरे और दिव्या उरकुडकर ने छात्रों को कौशल भारत कुशल भारत योजना के तहत विभिन्न रोजगार पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर डाॅ. ज्योति रणदिवे, डॉ. रवीन्द्र पानतावने, ग्रंथपाल डाॅ. आशीष ठाणेकर, डाॅ. विलास जायभाये उपस्थित थे। कार्यशाला के सफल आयोजन में सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने योगदान दिया।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu