जोइन्ट एक्टिव कमेटी के मार्गदर्शन में मानव यात्रा का आयोजन 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक निकलेगी जनहितार्थ मानव यात्रा

जोइन्ट एक्टिव कमेटी के मार्गदर्शन में मानव यात्रा नागपुर से सेवा ग्राम होते हुए सामरवती अहमदाबाद गांधी आश्रम एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रतिमा तक जायेगी၊ जो नागपुर से 29 सितंबर से 2अक्टूबर को सड़क मार्ग से गुजरात पहुचेगी၊
जॉईन्ट एक्टूव कमॅटी श्री महात्मा गांधी एवं श्री सरदार पटेल के दिखाए गए रास्तो पर कार्य करने का शपथ लेने वाली है၊और भारत सरकार एवं सभी राज्य सरकार के साथ एवं सहयोग की अपेक्षा करके राष्ट्र हित में कार्य करने में सफल होने का प्रयास करेगी।
जॉईन्ट एक्टूव कमॅटी के मानव यात्रा का उद्देश सिर्फ देश के जवान,किसान, मजदूर, ड्राईवर (सार्थी भाई) को मानसम्मान मिले जो रातदिन देश की सेवा में कार्य कर रहे हैं राष्ट्र के हित में अग्रसर हैं उन्हे न्याय मिले ऐसा संबोधित करने में समर्थन कि मांग करेगी၊सड़क सुरक्षा जान की रक्षा सड़क हादसे को रोकना भयमुक्त सफर तय करना सड़क मार्ग से रोजगार को बचाना सभी प्रकार के मानव का फर्ज और कर्तव्य बनता है।।
जॉईन्ट एक्टूव कमॅटी के संस्थापक प्रहलाद अग्रवाल के मार्गदर्शन में यह मानव यात्रा का आयोजन किया गया है और सहयोगी संस्था भाईचारा राजमार्ग परिवहन सेवा BRPS के संस्थापक अध्यक्ष नरेन्द्र मिश्रा और शिवाजी वाहन चालक संचालक दिनेश अग्रवाल मानव यात्रा में मुख्य रूप से कार्य कर रहे हैं और सभी प्रकार के ट्रांसपोर्ट संगठन ट्रक चालक मालिक अपना साथ दे रहे है। साथ ही ज्यादा से ज्यादा ट्रांसपोर्ट इस मानव यात्रा में शामिल हो ऐसा अनुरोध जॉईन्ट एक्टूव कमॅटी के संस्थापक प्रहलाद अग्रवाल, भाईचारा राजमार्ग परिवहन सेवा BRPS के संस्थापक अध्यक्ष नरेन्द्र मिश्रा ने किया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *