मनसे ने दी गोंदिया न प कार्यालय को ताला ठोकने की चेतावनी

गोंदिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद प्रशासन द्वारा गोंदिया शहर में छोटा गोंदिया, श्रीनगर, न्यू लक्ष्मी नगर, मरारटोली व अन्य जगहों पर कुल नगर परिषद द्वारा 14 कान्वेंट संचालित की जाती जाती है। किंतु गोंदिया नगर परिषद के द्वारा 3 माह से ज्यादा की कालावधि बीत जाने के पश्चात भी विद्यार्थियों को गणवेश व स्कूल साहित्य का वितरण नहीं किया गया है। जिसके लिए पहले भी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना गोंदिया की ओर से 8 अगस्त 2022 को नगर परिषद के मुख्याधिकारी को निवेदन सौप कर कॉन्वेंट के विद्यार्थियों को गणवेश व स्कूल के साहित्य देने की मांग की गई थी। जिस पर नगर परिषद प्रशासन द्वारा जल्द ही गणवेश देने का वादा किया गया था। निवेदन देकर एक माह की कालावधी बीत जाने के बाद भी नगर परिषद प्रशासन के द्वारा कॉन्वेंट के विद्यार्थियों को गणवेश व अन्य स्कूल के साहित्य का वितरण नहीं किया गया है। नगर परिषद द्वारा हमेशा ही टालमटोल की भूमिका अखतीयार की गई है।
जिस पर 22 सितंबर 2022 को मनसे सिस्ट मंडल द्वारा नगर परिषद मुख्याधिकारी से भेंट कर उन्हें सपष्ट चेतावनी दी गई कि यदि 3 अक्टूबर तक नगर परिषद प्रशासन द्वारा गोंदिया शहर में संचालित कॉन्वेंट के विद्यार्थियों को गणवेश का वितरण नहीं किया गया तो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना गोंदिया की ओर से नगर परिषद कार्यालय को ताला ठोका जाएगा। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी नगर परिषद प्रशासन की होगी। जिस पर नगर परिषद मुख्याधिकारी करण कुमार चौहान द्वारा मनसे पदाधिकारियों को बताया गया कि मनसे के द्वारा दिए गए निवेदन के आधार पर गणवेश विद्यार्थी को देने के लिए उसका टेंडर कर दिया गया है। ठेकेदार द्वारा क्यों विलंब किया जा रहा है इसके बारे में वह जानकारी अवश्य लेंगे और जल्द ही जल्दी बच्चों को गणवेश का वितरण किया जाएगा। किंतु मनेसे ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि सरकारी फाइलों में गणवेश की क्या स्थिति है, उससे मनसे का कोई लेना देना नहीं। गोंदिया शहर के पालकों द्वारा नगर परिषद प्रशासन पर विश्वास करके बच्चों का एडमिशन नगर परिषद की कान्वेंट में किया गया है। यह तो पालकों के साथ अन्याय हो रहा है 3अक्टूबर तक गणवेश का वितरण करें,अन्यथा मनसे नगर परिषद कार्यलय को 4 अक्टूबर को ताला अवश्य ठोकेगी। ऐसी चेतावनी निवेदन देकर की गई है। निवेदन देते समय महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा, तालुका अध्यक्ष गोंदिया सुरेश ठाकरे, पूर्व शहर अध्यक्ष गोंदिया राजेश नागोसे, शहरउपाध्यक्ष क्षितिज वैद्य, शहर उपाध्यक्ष अनिकेत सांडेकर, मनसे कार्यकर्ता संजय आपतूरकर, सौरभ गौतम, आदि मनसे कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *