सोशल मिनिस्ट्री, सोसायटी ऑफ सिस्टर्स ऑफ सेंट जॉन, वर्धा द्वारा सेंट जॉन्स किंडरगार्डन, हिंगणघाट व हनुमान मंदिर, नांदगाव (बो.) यहा जरूरतमंद नागरिको के आरोग्य जांच शिबिर में , मोफत रुग्ण जांच और दवाइया वितरित की गई। संस्था शैक्षणिक कार्य के साथ ही सामाजिक कार्य में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है। संस्था के डॉ. सिस्टर साली, स. व्याख्याता, म. गांधी रुग्णालय, सेवाग्राम के मार्गदर्शन में उक्त शिबिर का आयोजन किया गया। संस्था के सिस्टर विनिता, सिस्टर प्रेषिता, सिस्टर स्मिता, सिस्टर रश्मी, सिस्टर सान्सी, सिस्टर सुमा वर्धा तर हिंगणघाट की सिस्टर वंदना, सिस्टर रोशणी, सिस्टर शांती सिस्टर उज्वला, सुभाष पन्नासे, दिनेश तिग्गा व सागर ने शिबीर का आयोजन किया। शिविर के सफलतार्थ संस्था के हिंगणघाट के सामाजिक कार्य विभाग प्रमुख सिस्टर सीमा इन्होंने विषेश प्रयास किया। शिविर का लाभ 350 रुग्नो ने लिया। इस तरह के सामाजिक उपक्रम लिए जाए ऐसी स्थानिक लोगो ने उम्मीद । व्यक्त की।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu