शहर में देशी कट्टा लेकर घूम रहे दो व्यक्ति ओ के बारे में पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिली। इसपर पुलिस ने जाल बिछाकर इन दो व्यक्तियों को गिरफ्त में लेकर उनके पास से देशी कट्टा कीमत 15000, चोरी की मोटरसाइकल कीमत 24000 जब्त की। इस की भनक पुलिस को लग गई थी। सूत्रों से मिली जानकारी पर पुलिस ने नादगांव में जाल बिछाकर उक्त कारवाही की। सोनु अंबादासजी सोनटक्के उम्र 21 वर्ष निवासी बुदधविहार के नजीक, घाटसावली. त. हिंगणघाट जि. वर्धा और सुरज संजयराव करपे उम्र 23 वर्ष निवासी शास्त्री वार्ड हिंगणघाट ये देशी कट्टा बेचने के लिए शहर की और आ रहे हैं, इसकी जानकारी पुलिस को सूत्रों से मिली। पुलिस के डी बी दल के पु. हवालदार विवेक बसोड और दल ने उन्हे हिरासत में लेकर तलाशी ली। जिसमें देशी कट्टा, डिस्कव्हर मोटारसायकल जप्त की गई। आरोपी क्रमांक 01 के पास से चालु स्थिती में गावठी बनावटी का देशी कटटा किंमत 15000 रूपये जब्त किया और जिस वाहन से वे आ रहे थे वो भी चोरी का निकला। पोलीस स्टेशन हिंगणघाट अप. क्रमांक 998/2022 कलम 379 भादवि के तहत वो वाहन चोरी का था। जिसकी किंमत 24,000 रूपये ऐसा कुल 39,000 रू का माल जप्त किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त में लिया। आगे की जांच वसंत शुक्ला पोलीस उप निरीक्षक पुलिस स्टेशन हिंगणघाट हे कर रहे है। उक्त कार्यवाही प्रशांत होलकर पुलिस अधिक्षक वर्धा, यशवंत सोळंखे अपर पुलिस अधिक्षक वर्धा, दिनेश कदम उप विभागीय पोलीस अधिकारी हिंगणघाट उप विभाग के मार्गदर्शन में ठाणेदार के.एम. पुंडकर, पुलिस निरीक्षक पोलीस स्टेशन हिंगणघाट इनके मार्गदर्शन में वसंत शुक्ला पुलिस उप निरीक्षक, अपराध प्रगटीकरण पथक से पो.हवा. विवेक बनसोड, पंकज घोडे, प्रशांत वाटखेडे, उमेश बेले और आशिष गेडाम कर रहे है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu