दो राज्यों कि सिमा पर गोंदिया होने कि वजह से जिले में मिलावटी शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर हो रहा है। शराब शौकिनों इस मिलवटी शराब का सेवन करने से उन के स्वास्थ्य पर विपरित परिनाम पड रहा है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ कि सिमा से गोंदिया जिला सटा होने से इन दिनों अन्य इन दोनों राज्यों कि शराब में विभिन्न केमिकल मिलाकर शराब बन रही है। यह मिलावटी शराब कारोबार पडे पैमाने पर होने से इन दिनों शराब के शौकीन खासे परेशान हैं। शराब के आदी हुऐ लोगों कि कहीं सुनवाई भी नहीं होती है।जिस वजह से यह असली बोतल में नकली शराब का कारोबार शुरू है। मिलावटी शराब कि वजह से प्रशासन को भी राजस्व में नुकसान उठाना पड़ रहा है। असली बोतल में नकली शराब। शराब के दर्जनों शौकिनों कि माने तो देशी और महुवा फुल शराब में बडे पैमाने पर मिलावट होती है और इन शराब का सेवन करने वाले कि संख्या भी अधिक है। इन शाराब में मिलावट होने से शौकिनों पर उस का विपरित परिनाम पड रहा है। दर्जनों शौकिनों ने बताया कि नकली देशी विदेशी के साथ महुफुल शराब का सेवन उन्हें अस्पताल में भी दाखिल होना पडा है। समय पर होती है कारवाही । राजस्व और पुलिस विभाग द्वारा अवैध शराब कारोबार करने वाले पर कार्रवाई होती है इस के बाऊजुद यह शराब व्यवसाई फिर से सक्रिय हो जाते हैं। प्रत्येक महिने में अवैध शराब करने वाले पर नकेल कसी जाती है लेकिन कुछ दिनों बाद और अवैध शराब व्यवसाई सक्रिय हो जाते हैं।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu