रविवार को अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ इस्कॉन के संस्थापकाचार्य ए. सी. भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद के प्रिय शिष्य लोकनाथ स्वामी महाराज की प्रेरणा से इस्कॉन गोंदिया में एक दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया गया, जिसमे कथा व्यास बृजवासी बृजविलास प्रभु (वृंदावन) से थे। प्रभुजी ने भागवत में नृत्य के जरिए भगवान की लीलाओं का बखान किया, यह कथा शाम 4 बजे से 7 बजे तक चली। यह संगीतमई भागवत कथा गोंदिया शहर के सिविल लाइन बाजपेई ड्रायविंग स्कूल के पिछे दानिश अग्रवलजी के हॉल में संपन्न हुई। इस्कॉन गोंदिया के प्रवक्ता दामोदर चंद्र प्रभु ने बताया की कथा व्यास बृजवासी बृजविलस प्रभु वृंदावन से है और यह भागवत कथा सभी भक्तो के भक्ति में प्रगति हो इस लिए की गई है, गोंदिया के भक्तों ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कथा का लाभ लिया और यह कथा इस्कॉन गोंदिया के फेसबुक पेज से लाईव प्रसारित हुई।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu