स्थानीय सेठ केसरीमल पोरवाल कॉलेज के शारीरिक शिक्षण विभाग द्वारा स्वास्थ्य एवं फिटनेस पर सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला के संयोजक डॉ. जयंत कुमार रामटेके ने अपने प्रस्ताविक में छात्रों को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य स्पष्ट किया। उद्घाटन के अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष काॅलेज के उपप्राचार्य मनीष चक्रवती ने विद्यार्थियों को मूल मंत्र दिया कि स्वास्थ्य ही वास्तविक धन है। उपप्राचार्य डॉ. रेणु तिवारी ने छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का आव्हान किया। कार्यशाला के मार्गदर्शक डॉ. इंद्रजीत बसु ने विभिन्न खेल खेलते हुए और जीवन में भी बेहतर स्वास्थ्य के लिए खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया। इस कार्यशाला के लिए कुल 60 छात्रों को पंजीकृत किया गया है और विभिन्न विशेषतज्ञ तथा मार्गदर्शक सात दिवसीय कार्यशाला के दौरान छात्रों को मार्गदर्शन देंगे। कार्यक्रम में आय.क्यू.ए.सी. संयोजक डॉ.प्रशांत धोंगळे, शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रमुख डॉ. प्रशांत बाम्बल, डॉ. सिद्धार्थ मेश्राम, डॉ.अजहर अबरार सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.जयंत कुमार रामटेके तथा आभार प्रदर्शन डॉ.जितेंद्र सावजी तागडे ने व्यक्त किया।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu