ईको फ्रेंडली विसर्जन करने वालो को लाँयंस ने कीया सन्मानित

राष्ट्रीय धार्मिक, सामाजिक उत्सव मनाना भारतीय संस्कृतीकी परंपरा रही है। ऐसे में पर्यावरण का ध्यान रखना तथा रक्षण हमारा कर्तव्य है.इसी जबाबदारी को बखुबी निभाते हुये लाँयंन्स क्लब सावनेर द्वारा पर्यावरण पुरक उत्सव जनजागृती चलाकर मिट्टीकी मुर्तीयाँ स्थापित करणा, प्लास्टिक, थर्माकोल, पीयुपी आदी का उपयोग नाकरणा साथ ही ध्वनी प्रदूषण एंव निर्माल्य आदीका उचीत व्यवस्थापन हेतू सावनेर लाँयंन्स क्लबके अध्यक्ष डॉ. शिवम पुण्यानी पहल की जीसे शहर के गणेश भक्तोने प्रतिसाद देते हुये बडे पैमानेपर गणेश प्रतिमाओका विसर्जन नगर प्रशासन सावनेर व्दारे उपलब्ध कराये गये कृत्रिम टबो में कर पर्यावरण के प्रति अपनी सजगता दिखाई। पर्यावरण पुरक ईको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओ का विसर्जन करने वाले गणेशभक्त परिवारोको लाँयंन्स क्लब के अध्यक्ष डॉ. शिवम पुण्यानी, डॉ. प्रविण चव्हाण, अँड्. मनोज खंगारे, अँड्. अभिषेक मुलमुले, पियुष झिंजुवाडीया आदीके हाथो प्रशस्तीपत्र देकर सन्मानित किया गया।

नगर प्रशासन के प्रशासकीय अधिकारी अतुल म्हेत्रे, मुख्याधिकारी हर्षला राणे, सावनेर थाना इंचार्ज मारुती मुलूक आदी के संयुक्त प्रयासोसे शहरके बस स्थानक, राजकमल चौक, जयस्तंभ चौक, होली चौक, मुरलीधर मंदिर, शिव मंदिर आदी स्थानोपर की गयी कृत्रिम जलकुंभ तथा निर्माल्य संकलन केन्द्रो की व्यवस्था का शहरके गणेशभक्तोने लाभ उठाते हुये पुरे श्रध्दाभावसे अपने आराध्य भगवान गणेश को अंतीम बीदाई दी। वही गणेश विसर्जन के दौरान शहरकी सडके, चौराहे, विसर्जन स्थल, नदीके विभिन्न घाटोपर सावनेर पुलिस तथा नगर पालिका कर्मचारी, अग्निशमन विभाग,विद्युत विभाग व्दारा उचित सुविधाये उपलब्ध करा गणेश विसर्जन निर्वीघ्न रुपसे संपन्न संपन्न कराने में अहम योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *