सांस्कृतिक कार्यक्रमों की 30 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भंडारा शहर के यादया कॉलेज ऑफ सोशल वर्क में 6 सितंबर से 8 सितंबर तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रंगोली,गीत, गायन, नृत्य स्पर्धा इसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न माध्यमों से भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज ऑफ सोशल वर्क के संस्थापक डॉ. चंदन सिंह रोटले सर मौजूद थे। कुमारी काजोल रोटेले ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन के माध्यम से शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी।कार्यक्रमाला प्रमुख अतिथी हर्ष यादव , डॉ. सरला शनवारे,डॉ नरेश कोलते, डॉ. अमोलसिंह रोटेले, डॉ. हेमंत देशमुख, डॉ. चंदू पाटील, डॉ. आय जी बेपारी, डॉ. चंद्रशेखर मालविय,डॉ. नंदकिशोर बघत, पटले सर, बैस सर, केडॉक फौंडेशन ग्रुप बबीता सेलोकर, डॉ. ज्योती नाकतोडे, डॉ. पाटील, डॉ पवार और कार्यक्रमाचके संचालन लोकेश कुर्जेकर इन्होंने किया तो आभारप्रदर्शन हर्षिला बडोले किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu