सावनेर पुलिस का रुटमार्च

गणेशोत्सव अब अंतीम पडाव पर है। तथा अनंत चतुर्थी को सभी गणेश प्रतिमाओका विधिवत विसर्जन होना है। ऐसेमें थानाक्षेत्र में सुव्यवस्था व शांती बनी रहे इस वास्ते सावनेर थानेदार मारुती मुलूक के नेतृत्व में शहर के विभिन्न मार्ग से पुलिस विभाग के कर्मीयो ने रुटमार्च कर स्थीती का जायजा लिया। शहर पुलिस थाना से गांधी पुतला, राजकमल चौक, आंबेडकर पुतला, बस स्टँड आदी मार्गो से पदभ्रमण कर गणेश प्रतिमा विसर्जन तथा विसर्जन मार्ग पर कीसी भी प्रकार की कोताही बरती नही जायेगी का संदेश इस रुट मार्च से देने का प्रयास किया। ज्ञात हो की कोरोना संक्रमण के दो वर्ष बाद यह पहला अवसर है जहा भावीक काफी उत्साही नजर आ रहे है। तथा घर घर गणेशजी विराजमान है। तो वही सार्वजनिक मंडलो व्दारा भी बडे पैमाने पर गणेशोत्सव बडी ही श्रद्धाभाव से मनाया जा रहा है।
गणेशोत्सव में घरेलु गणेशजी की मुर्तीया पाचवे दीनसे विसर्जित कीये जाते है। वही अनंत चतुर्थी को सभी मुर्तीया विसर्जन हेतू नदी तालाब तथा नगर प्रशासन व्दारा तयार कीये गये कु्त्रीम जलकुंभो में विसर्जीत की जाती है। दरम्यान सार्वजनिक गणेश मंडल, तथा घरेलु गणेश जीन मार्गोसे विसर्जन स्थली पहुचते है वहा तक कायदा व सुव्यवस्था बनी रहे। शरारती तत्वोपर अंकुश रहे और यह उत्सव शांतीपुर्वक संपन्न हो यही प्रयास सावनेर थानेदार मारुती मुलूक का है। हालही में शहर के गणमान्य, सामाजिक संस्था तथा गणेशोत्सव मंडलो की संयुक्त बैठक में सभी सार्वजनिक मंडलो को गणेश स्थापना से लेकर विसर्जन तक के सभी दिशानिर्देश दीये जीसके तहत ही गणेश प्रतिमाओका विसर्जन कर सहकार्य करने की अपील थानेदार मारुती मुलूक ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *