महिला महाविद्यालय में शिक्षक दिन संपन्न

श्रीमती गोपिकाबाई भूरे महिला महाविद्यालय तुमसर में संस्कृति विभाग और राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग के सहयोग से 5 सितंबर, 2022 को शिक्षक दिवस मनाया गया। सबसे पहले तो छात्रों ने शिक्षक दिवस को न्यायोचित ठहराकर खुद को स्वशासित किया। इसके बाद छात्रों ने कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. युवराज सेलोकर ने की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि छात्रा कुमारी काजल अडगूळकर गुलकर और कुमारी उर्मिला भूमरे थीं।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन और सावित्रीबाई फुले की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। इसके बाद अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इन छात्रों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ युवराज सेलोकर ने की, जिन्होंने अपने अध्यक्षीय संबोधन के माध्यम से छात्रों का मार्गदर्शन किया। छात्रों ने प्राध्यापकों के लिए एक छोटे से सम्मान समारोह का आयोजन किया। उन्हें उपहार और गुलदस्ते देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रोशनी बघेले ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन कुमारी वैष्णवी पासवान ने किया।
प्राध्यापिका डॉक्टर कल्पना राऊत, प्राध्यापिका डॉक्टर नीता सोमनाथ, डॉक्टर अरुणा देवगड, डॉक्टर मुबारक कुरेशी ,प्राध्यापक विकास मेश्राम, प्राध्यापक मंगेश वागदे, प्राध्यापक अशोक चोपकर, डॉ चव्हाण और विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम यशस्वी करने के लिए कुमारी काजल अडगूलकर, कु.अर्चना घुमरे, श्रद्धा चाचीरे, उर्मिला खेडकर, वैष्णवी पासवान, रोशनी बघेले इन विद्यार्थियों ने प्रयास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *