हिंगणघाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर के कार्यशैली से भाजप की पताका ऊंची जाते हुए दिखाई देती है। सर्वत्र विकास का झंझावात शुरू है। विधायक के कार्यशैली से प्रभावित होकर विधानसभा क्षेत्र के अनेक पक्षीय कार्यकर्ता भाजपा में प्रवेश ले रहे है। विधायक के जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विधायक समीर कुणावार की अध्यक्षता में शहर के प्रमुख युवा कार्यकर्ते राजू माडेवार तथा महेंद्र कुकसे के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओ ने बड़े प्रमाण में भाजप में प्रवेश लिया। जिसमे गणेश गजपुरे, संजय डमरे, निलेश कटारे, किरण कटारे, नितेश सातघरे, कमलाकर वाघ , शेख अख्तर ,अनिल चाफले, अजय डंबारे, सचिन भुते, सुनील कुबडे, सदानंद कोसुरकार, मुस्ताक अली, संदीप चांगदे, गणेश निनावे, प्रमोद तुलसकर, माणिक मोरे, सचिन कात्रे, महेश वरभे, भारत चंदनखेडे, विलास इंगोले, अनिल दादुरवाडे, अमित देऊळकर, अभिजीत इचवे, अर्जुन जुमडे, नरेश ईचवे ,केशव खुरपडे, विवेक काळे ,विशाल नौकरकार, अमोल देऊळकर, संदीप बैस, सचिन इचवे, आदित्य येते, चंदू अतकर , संदीप सोनकुसरे, मयूर कूत्तरमारे , संजय शेळके इत्यादी कार्यकर्ता ओ का समावेश था। नवोदित कार्यकर्त्यां ओ ने विधायक पर विश्वास जताते उनका आभार माना।
समुद्रपूर तालुका के लाहोरी के 16 कार्यकर्ताओं ने पंकज बेलेकर के नेतृत्व में भाजप में प्रवेश किया। विधायक का नेतृत्व स्विकारते,
सर्वश्री संजय मुडे, बादल मस्के, मंगेश खाडे , मनोज भोजने , नंदकिशोर आत्राम, पुरुषोत्तम ठाकरे , अमोल थूल, शेखर शंभरकर, मयूर कांबळे , समीर मुडे, विकी पाटील, मिथुन शंभरकर, सुरज वाघमारे, यशवंत पवार, शुभम राऊत , सुरज तोडासे इत्यादियो का समावेश था।
इस वक्त नवोदित कार्यकर्त्यां ओ ने अपने क्षेत्र में जोरशॉर से पक्ष का कार्य करते गाव वालो तथा गोरगरीब जनता के प्रश्न हल करने का आवाहन विधायक कुणावार ने किया। पक्षकार्य करते आनेवाली किसी भी समस्या को दूर करने का आश्वासन उन्होंने दिया।
इस पक्ष प्रवेश के समय पूर्व जिल्हा परिषद अध्यक्ष नितीन मडावी, जिल्हा सचिव सुभाष कुंटेवार, भाजपा तालुका अध्यक्ष आकाश पोहाणे, पूर्व पार्षद चंदू मावळे, समाजसेवक सुनील डोंगरे, सचिन सुरकार , देवा कुबडे, बरडेजी, संजय मगर, पत्रकार मोहसीम खान इत्यादी उपस्थित थे।