आपने बीजली बील नही भरा है तुरंत भरे, नही तो रात 9-30 आपकी बीजली आपुर्ती बंद कर दी जायेगी,आपको 25 लाखकी लाटरी लगी है, हम बँकसे ब़ल रहे है आपका एटीएम ,बँक अकाऊंट लँप्स हो रहा है अपना पासवर्ड या ओटीपी बताये, ऐसे अनेक मँसेज आपके वँटसप, इंस्टाग्राम या मोबाईल पर अनजान व्यक्तीयो व्दारा भेजकर आपको आर्थिक नुकसान पहुयाँ जा सकता है.इसलीये सतर्क रहनेकी अपील सावनेर के थानेदार मारुती मुळुकने आम जनतासे की है। हमारे स्थानिक संवाददातासे बात करते हुये उन्होने बताया की इस प्रकारकी घटनाये होना अब आम बात हो रही है। थोडे से लालचके या नासमझीसे हमे लाखोका नुकसान उठाना पड सकता है.कभी बिजली बील तो कभी ज्यादे लालचके चक्कर मे ये शातीर अपराधी मात्र दो चार रुपये उनके खातोमे आँनलाईन भेजने को कह उसका ओटीपी मांगकर आपको कुछ समजनेसे पहले ही आपके पसीनेकी कमाई उडा ले जाते है. इसलीये आँनलाईन व्यवहार करते वक्त सावधानी बरते,कीसीभी अनजान व्यक्तीसे आँनलाईन व्यवहार करते वक्त पहले सुनिश्चित करे फीर व्यवहार करे. बढते सायबर क्राईम पुलिस के लीये एक चुनौती भरा कार्य है. ऐसे अपराधीयोको पकडवाने मे पोलीस की सहायता करे.खुद भी आँनलाईन ठगी से बचे और औरो को भी सतर्क कर पोलीस प्रशासन की मदत करे ऐसा अनुरोध आम जनतासे सावनेर थानेदार मारुती मुकुक ने कियाहै।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu