ट्रान्सपोटर्स की वड़घामना से वाड़ी तक तिरंगा रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के साथ वड़धामना से किया गया। इस अवसर पर प्रमुख नेताओ ने देश के प्रधानमंत्री व परिवहन मंत्री से निवेदन किया कि आजादी के 75 साल बाद भी ट्रांसपोर्ट व्यवसाय आरटीओ के भ्रष्टाचार का गुलाम है। आरटीओ द्वारा अवैध वसुली पर शिकंजा कस कर अब ट्रांसपोर्टरो को आजादी दिलाने की सरकार से मांग कि गई। ऐसे भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाना जरूरी है। देश में आरटीओ विभाग द्वारा की जा रही अवैध वसूली के खिलाफ केंद्र सरकार अंकुश लगाए ऐसी मांग भाईचारा राजमार्ग परिवाहन सेवा के संस्थापक नरेन्द्र मिश्रा ने की। युवा सेना पूर्व विदर्भ सचिव हर्षल काकडे ने ट्रांसपोर्ट सरकार को कड़ी कार्यवाही करते हुए पूरे देश में आरटीओ बैरियर्स को खत्म करने की मांग की गई। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र शर्मा के साथ वरिष्ठ ट्रांसपोर्ट व्यवसायी हर्षल काकड़े, टी.एच खान, अखिलेश सिंह, विजय मिश्रा, मानसिंह ठाकुर, नरेंद्र मिश्रा, राकेश अग्रवाल, अखीलेश सिंह, नवीन शर्मा, मनोज सिंह, मोहन पाठक, सुनील पांडे व अन्य ट्रांसपोर्ट व्यवसायी प्रमुखता से उपस्थित थे।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu