पारशिवनी पुलिस सीमा के भीतर 4 अगस्त को बिजली गिरने से मु, निलज खंडाला निवासी नंदा खंडाते उम्र 35 वर्ष की बिजली गिरने से मौत हो गई थी। परिवार में पति अपाहिज और दो बच्चे के साथ अपना मौल मजदूरी गुजर बसर पालन पोषण कर रही थी। 4 अगस्त को खेत में मजदूरी करते समय अचानक कड़कड़ाती बिजली नंदाबाई के ऊपर आ गिरी। जिससे नंदाबाई खंडाते की उसकी मौत हो गई थी। उपविभागीय अधिकारी रामटेक तहसीलदार प्रशांत सांगडे पार्शिवनी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इस परिवार को आर्थिक मदद करने के लिए परिश्रम किये। जिसका फल स्वरुप इस परिवार के सदस्यों को प्रशासन की ओर से 400000 लाख रूपये की मदद के तौर पर दिए गए। वही 15 अगस्त के पूर्व पर रामटेक उपविभागीय अधिकारी वंदना संवरगपते ने इस परिवार की सुध लेते हुए वंदना सवरंगपते ने नंदाबाई के बच्चों को साइकल भेंट स्वरूप दी गई।जिससे इन बच्चों को खुशियां मिल सके। इसलिए उपविभागीय अधिकारी वंदना सवरंगपते बच्चों को साइकिल भेंट स्वरूप प्रदान की।
इस मौके पर तहसीलदार प्रशांत सांगडे, गौरव पनवेलकर भाजपा कार्यकर्ता तथा जिला परिषद सदस्य और परिवार के लोग मौजूद थे।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu