विशेष जनजागृती मुहिम का भारत स्कूल में आयोजन

किटकजन्य बीमारी, किटकजन्य रोग, के संबंध में विशेष जनजागृती मुहिम अंतर्गत उपजिला अस्पताल के हिवताप और हत्तीरोग नियंत्रण पथक द्वारा विशेष जनजागृती मोहिम जयश्री थोटे हिवताप तथा हत्ती रोग अधिकारी वर्धा तथा डाॅ किशोर चाचरकर वैद्यकीय अधिक्षक उपजिला अस्पताल हिंगणघाट के मार्गदर्शन में शुरू की गई है। इस मुहिम में शहर के विविध स्कूल में छात्रों को हिवताप व हत्तीरोग जैसे बीमारी पर जनजागृती की गई है। भारत विद्यालय हिंगणघाट में छात्रों को मार्गदर्शन करते हुए आरोग्य सहायक श्री तुमडे ने समाजसहभाग से हिवताप पर हत्तीरोग पर कैसे नियंत्रण किया जा सकता है इसपर उत्कृष्ट मार्गदर्शन किया। साथ ही श्री डोनारकर, आरोग्य सहायक, उमेश मेश्राम ( आरोग्य कर्मचारी) इन्होंने हिवताप और हत्तीरोगवर पर नियंत्रण करने पर उपायोजना की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन श्री भांगे ने तो प्रास्तविक भारत विद्यालय के मुख्याध्यापक श्री चव्हाण ने किया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सचिन खंदार ने किया। कार्यक्रम को भारत विद्यालय के विद्यार्थी तथा शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे। साथ ही हिवताप और हत्तीरोग नियंत्रण पथक हिंगणघाट के कर्मचारी राम मेश्राम, अमोल कुमरे, तरारे, सुभाष वाडगे आदि कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *