आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर पर कोंढाली पुलीस स्टेशन तथा लखोटीया भुतडा हायस्कूल-कनिष्ठ महाविद्यालय तथा सी बी एस ई हायस्कूल में कोंढाली पुलीस स्टेशन थानेदार अजीत कदम, उप निरिक्षक राम ढगे, द्वारा यहां के छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम जागरूकता के साथ साथ हर घर तिरंगा झेंडा लगाने तथा तिरंगे झंडे का अवमान ना हो इस विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें वक्ताओं ने साइबर क्राइम से बचने के महत्वपूर्ण सुझाव और उपाय दिए। साथ ही हर घर झेंडा के विषय पर जागरूकाता के विषयों पर भी जानकारी दी गयी। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कोंढाली के थानेदार अजीत कदम ने बताया की आज के इंटरनेट की दुनिया में छात्र-छात्राओं मोबाईल आधुनिक तथा महत्वपूर्ण ज्ञानार्जन के लिये एक अच्छा माध्यम है। वहीं सही उपयोग ना करने वले छात्र-छात्राओं के लिये गलत दिशा में ले जाता है।अब छात्र-छात्राओं के माता पिताओं ने भी इसपर ध्यान रखने की जिम्मेवारी आ पडी है। वहीं अपराध की दुनिया में अब साइबर अपराधियों के हौसले निरंतर बढ़ते ही जा रहा है। इंटरनेट के बढ़ते उपयोग के चलते साइबर अपराधी सीधे साधे लोगों को आसानी से अपना शिकार बनाने में सफल हो रहे हैं। यह जानकारी
देते हुए पुलीस उप निरिक्षक राम ढगे कहा कि देश में साइबर क्राईम के मामलों में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। साइबर क्राईम का सीधा-सा मतलब है ई-मेल, फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर संपर्क साधकर धमकाने, ब्लैकमेल करने, गाली-गलौज करने, मानसिक रूप से प्रताड़ित करके अपराधी अपना काम बनाने में सफल हो जाते हैं।
विद्यालय के पर्यवेक्षक सुधीर बुटे ने कहा कि विगत वर्ष से कोरोना महामारी के चलते इंटरनेट का उपयोग तेजी से बढ़ा है,और इसके बढ़ने के साथ ही साइबर अपराधियों का आतंक और अधिक बढ़ने लगा है। सोशल मीडिया पर साइबर अपराधी अधिक सक्रिय हैं। ई-मेल, फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर साइबर अपराधी अति सक्रिय हैं। साइबर अपराधियों के लिए बच्चे(छात्र) सॉफ्ट टारगेट हैं। इसलिए इससे सजग रहना आवश्यक है।
सावधानी और सजगता ही साइबर अपराधियों से बचने का कारगर उपाय है। डॉ. निरंजन अंजनकर ने कहा कि जब भी इस तरह की कोई घटना आपके साथ हो रही हो तो तत्काल पुलिस की सहायता लेनी चाहिए। डरना या ब्लैकमेल से तनाव में आना इसका निदान नहीं है। इस अवसर पर ए एस आय सुभाष सालवे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचलन हरिष राठी द्वारा किया गया तथा आभार पर्यवेक्षक सुधीर बुटे द्वारा व्यक्त किया गया ।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu