वानाडोंगरी में हर घर तिरंगा अभियान

घर घर तिरंगा इस अभियान के जरिए सरकार की योजना है कि भारत के हर घर तिरंगा लहराए. इसके लिए सरकार ने 20 करोड़ घरों का लक्ष्य तय किया है. सरकार की अपील है कि 13 से 15 अगस्त के बीच जनभागीदारी से 20 करोड़ से ज्यादा घरों पर तिरंगा फहराया जाए. वही इस अभियान को सफल बनाने के लिए वानाडोंगरी नगरपरिष के पधादीकरी और कर्मचारीयों घर घर जाकर तिरंगा झंडा वितरीत कर 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घर के ऊपर झंडा लहराने की अपिल कि है।
यह अभियान इस साल स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुरू किया गया है. यह अभियान नागरिकों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करने के साथ ही राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता बढ़ाने का काम भी करेगा. हर भारतवासी को अपने घर में तिरंगा फहराने के लिए अधिक से अधिक प्रोत्साहित करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है.
ईस दौरान वानाडोंगरी की मुख्याधिकारी अर्चना मेंढे ने जनता से घर झेंडा लहाराने की अपिल की है। नगर अध्यक्षा वर्षा शाहाकार, नगर सेविका सविता डाखाले, नगरसेवक बालु मोरे , कृपाशंकर गुप्ता , आभा काले , मुन्नी यादव, छाया कऱ्हाडकर, विरेन्द्र यादव, और ऑफिस स्टाफ कृष्णा मोटघरे, अमेय येटांगले, रविन्द्र बाराहाते, गौरव देवतारे, संकेत माटे, आश्विनी साठवणे,विणा वैध , किरण रोगे, देवेंद्र शेंडे, लीलाधर अखले आयोजन में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *