प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुंबई के एक ‘चॉल’ के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन के एक मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया है। दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट में ईडी के मंडल कार्यालय में छह घंटे से अधिक समय तक चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने दावा किया कि राउत को धन शोधन रोकथाम कानून (PMLA) के तहत रविवार देर रात 12 बजकर पांच मिनट पर हिरासत में लिया गया,इसके विरोध में सोमवार को शाम 4 बजे वाड़ी स्थित एमआईडीसी चौक पर शिवसेना ने रास्ता रोको आन्दोलन किया।पीआई प्रदीप रायनावर ने तगड़ा बंदोबस्त रखा।हिंगणा विधानसभा सह संपर्क प्रमुख दिवाकर पाटने, तालुका अध्यक्ष संजय अनासने, शहर प्रमुख मधु मानके पाटील के नेतृत्व में रास्ता रोको आन्दोलन किया गया।शिवसैनिको सुरवाती दौर में इक्कठा होकर नारे निदर्शन किया। ईडी व सरकार तथा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के खिलाफ नारे दिए गए। शिवसेना नेता दिवाकर पाटने ने कहा कि सरकार इडी को सामने कर शिवसेना को खत्म करने की साजिश रच रही है लेकिन यह सफल नही होंगा।केवल 10 लाख रुपए घर मे मिले तो इडी ने कार्रवाई की कही नेताओ के घर करोड़ो रुपए मिलेंगे इसे भी ईडी के अधिकारियों ने देखना चाहिए व निपक्ष जांच करना चाहिए।रास्ता रोको आन्दोलन में हिंगणा विधानसभा सह संपर्क प्रमुख दिवाकर पाटने, तालुका अध्यक्ष संजय अनासने, शहर प्रमुख मधु मानके पाटील के साथ शिवसेना जिला संघटक रचना कन्हेर, संतोष केचे, चित्रा सायणे, अनिता डाखडे, सुकन्या थड़कर, मोनिका राऊत, शिवसेना हि.वि. सहसंपर्क प्रमुख दिवाकर पाटणे, वाडी शहर प्रमुख मधु माणके पाटील, तालुका प्रमुख संजय अनासने, तुषार डेरकर, जगदीष कन्हेर, राजेन्द्र कोल्हे, रचना कन्हेर, अनिता ढाकरे, चित्रा सायने, सुकन्या थलकर, दिनेश तिवारी, उमेश महाजन, विलास भोंगडे, नरेश मसराम, सचिन पाटील, विजय फुलसुंगे, अक्षय राऊत, प्रमोद जाधव, पुरुषोत्तम गोरे, शिवम राजे, गौरव उगले, अजय देशमुख, कमल तायडे, गुलशन शेंडे, दिवाणजी रहांगडाले, तारुष बांदरे, संतोष कान्हेरकर, अमित सावरकर, हसन राजा व युवा सेनेचे अखिल पोहनकर, सचिन बोंबले, धनराज लांडगे, सुबोध जांभूलकर, विगणेश तेलूटे, रुपेन्द्र फूले, आदर्श अभ्यंकर, भोजराज भोंगडे,राजू घवघवे, चंद्रशेखर येवले, साहेबराव बोवाडे, चंद्रशेखर देशभ्रतार, भय्याजी सातपुते, सद्धाम शेख के साथ शेकडो शिवसैनिक रास्ता रोको में उपस्थित थे।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu