एक अगस्त राजस्व दिवस पर लक्ष्मी मुक्ति योजना के 7/12 का वितरण

एक अगस्त को राजस्व दिवस मनाया जाता है। राज्य तथा देश कि भूमी तथा भूमी से प्राप्त होने वाले राजस्व तथा राज्य मे कानून -व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिये राजस्व (महसुल) विभाग को शुरू किया गया था। पर अब राजस्व विभाग को गौण खणिज स्वामित्व, मनोरंजन कर, सभी प्रकार के चुनावी यंत्रणा को संचाललीत करना, राष्ट्रीयत्व, जाती प्रमाण पत्र, उत्पन्न प्रमाणपत्र, नैसर्गिक आपत्ती व्यवस्थापन, जैसे नागरिकों के सर्वांगीण जीवन के लिये आवश्यक अधिकांश कार्य राजस्व विभाग द्वारा ही किये जातेहै। यह जानकारी काटोल तहसील के तहसीलदार अजय चरडे द्वारा सोमवार 01 अगस्त को कोंढाली नायब तहसीलदार कार्यालय में राज्य सरकार के लक्ष्मी मुक्ति योजना की भी जानकारी दिया। तथा कोंढाली नायब तहसीलदार के कार्यक्षेत्र के महीलाओं के नाम सह सात बारा धाकर के रूप में 30महिलाओं को सह 07/12 धारक के रूप में सात बारा पर नाम चढाकर संबधित महिलाओं को सात बारा के वितरण किये। साथ ही जाती प्रमाण पत्र 07, उत्पन्न का दाखीला -37,श्रावणबाल योजना -04, फेरफार के लिये आये आवेदनों में से 28 प्रकरणों को मंजूरी दी गयी साथ ही (राजस्व दिवस) पर तहसील अजय चरडे के उपस्थिती में कुल 133प्रकरणों का निपटारा किया गया। इस अवस पर नायब तहसीलदार भागवत पाटील, राजस्व मंडल अधिकारी सुरज साददकर, ग्राम अधिकारी अनिल दुनेदार, पिता देशमुख , राजेंद्र सरोदे तथा लाभार्थि महिला पुरूषों के उपस्थित में महसुल (राजस्व)दिन संपन्न हुआ।
इस अवसर पर तहसील अजय चरडे ने तहसील के किसानों को आवहन किया है की सभी किसानोंने अपने अपने पत्नी के सात बारा आठ अ में सह खातेधारक के रूप में लिखवा लें। साथ ही फसलों के विषय पर ई पीक पेरणी ऐप से जुड़े तथा अपने अपने खेत में बोई गयी फसलों की जानकारी शासन तथा प्रशासन को साझा करने के का भी आवाहन तहसीलदार अजय चरडे द्वारा किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *