राष्ट्रसंत तुकडोजी रीजनल कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर -इंडियन कैंसर सोसायटी नागपुर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कचारी सावंगा एवं येनवा में सुबह 10 बजे से 04 बजे तक निशुल्क महिला -पुरूष कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख,पेट, लिव्हर, स्तन, सर्वायकल एवं गर्भाशय जैसे कैंसर के प्राथमिक जांच की गयी। इसके साथ स्त्रीरोग डॉक्टर द्वारा उपयुक्त सलाह दी गयी. आरएसटी रीजनल कैंसर हॉस्पिटल में आयुष्यमान भारत प्रधानमंत्री जनाआरोग्य योजना, महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना, स्वास्थ मंत्रालय कैंसर रोग निधि, प्रधानमंत्री राहत कोष, मुख्यमंत्री राहत कोष और आईपीएफ जैसी सरकारी योजनाओ का लाभ मरीजों को दिया जाता है। जिसके अंतर्गत सभी प्रकार के कैंसर के इलाज के लिए मरीजो को मुफ्त में सेवा हॉस्पिटल में उपलब्ध कराये जाने की जानकारी आर.एस टी. रिजनल कैंसर हाॅस्पिटल नागपुर के स्वास्थ्य अधिकारी डा गुणप्रिया गुल्हे ने दी। 20 जुलाई को कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में संपन्न हुए कैंसर जांच शिविर में डॉ अनुराग रहाटे स्त्री रोग तज्ञ, डॉ वैष्णवी बाभरे दंत रोग तज्ञ तथा आरोग्य मात्र सामाजिक कार्यकर्ता नेपाल नारनवरे, रोषण गजबे आदी द्वारा 80 मरीजों की जांच की जिसमें 07 मुख रोग कैंसर के संशयीत मरीज निष्पन्न हुये। आर एस टी रिजनल कैंसर हाॅस्पिटल के डाक्टरों ने बताया की काटोल तहसील तथा कोंढाली क्षेत्र में तंबाकू जन्यपदार्थों से बने गुटका (खर्रा) के आदी युवाओं में मुख रोग कैंसर के संशयीत मरीज मिल रहे हैं। कचारी सावंगा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में संपन्न हुऐ कैंसर जांच शिविर में कैंसर के तिन संशयीत मरीज मिले यहा के शिविर में काटोल पंचायत समिति के सभापती धम्मपाल खोब्रागडे, जि प के पुर्व उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चिखले, पं स सदस्य संजय डांगोरे, निलेश दुबे, बी डी ओ संजय पाटील, तहसील स्वास्थ अधीकारी डाक्टर शशांक व्यवहारे डाक्टर कादंबरी उबरहांडे, डॉ जूनेद शेख, उपस्थित थे। तथा 20जुलाई को कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में संपन्न हुऐ कैंसर जांच शिबीर में
इस अवसर पर जि प सदस्या पुष्पा ताई चाफले, सरपंच केशवराव धुर्वे उपसरपंच स्वप्निल सिंह व्यास, पं स सदस्य अरूण उईके, लता धारपुरे, ग्रा प सदस्य संजय राऊत, प्रमोद चाफले, नितीन ठवले, प्रशांत खंते, रमेश चव्हान, जयप्रकाश ढोरे, आकाश गजबे पवन पेंधाम, चंद्रशेखर चरडे, प्रमोद धारपुरे तथा कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनिल मडावी तथा उनके सहयोगी सहयोगी उपस्थित थे।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu