पवनी में अतिवृष्टि से नुकसान का जिलाधिकारी ने लिया जायजा

तहसिल के पवनी में 13 जुलाई बुधवार को तुडिया नदी का जलस्तर बढ़ जाने से वार्ड क्रमाक 5 तथा वार्ड क्रमाक 2बके घरों में पानी घुस जाने से पवनी में 25 से भी ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हो गए तथा मकानों में रखा अनाज सहित सारा सामान खराब हो गया। नागपुर जिले की जिलाधिकारी आर विमलाने पवनी गांव का प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया वार्ड क्रमाक 5 में 45 मकान तथा वार्ड क्रमाक 2 में 13 मकानों में पानी घुसने से काफी नुकसान हुआ तथा 25 मकान पूर्णता रहने योग्य नहीं रहे ये उनके निदर्शन में आया 237 प्रभावित नागरिकों को उनके बैंक खाते में सानुग्रह खावटी के लिए अनुदान बैंक में तत्काल जमा किए जाने की जानकारी दी तथा शासन की ओर से पीड़ितों को योजनांओ के तहत हर संभव मदत करने का आश्वासन दिया।
मौदी गांव में 3 परिवार तथा बोथिया पालोरा 2 परिवार भी प्रभावित हुए यहां मौदी मे 18 परीवार तथा बोथिया पालोरा में 10 लोग कुल 28 लोगों को खावटी के लिए राशी मंजूर की गई है।
जिलाधिकारी के साथ रामटेक की एस डी ओ वंदना सवरंगपते, तहसीलदार बालासाहेब महस्के, अप्पर तहसीलदार प्रेमकुमार आड़े ,
बी डी ओ जयसिंग राठौड़, कृषि आधिकारी दिनेश भोये, पंचायत विस्तार अधिकारी सुभाष सानप , जिला परिषद सदस्य शांताताई कुमरे, हरीश उईके, सरपंच, ग्रामसेवक व ग्रामवासी उपाथित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *