नगर परिषद कन्हान पिपरी परिक्षेत्र में सिमेंट के मार्ग बनाये गये है. सिमेंट के मार्ग बनाये गये लेकिन पानी निकासी की किसी भी प्रकार की व्यवस्था नही होने के कारण संपूर्ण नगर परिषद कन्हान पिपरी परिक्षेत्र में जल जमाव का दृष्य देखा जा सकता है. ऐसे अनुभव हीन नगर परिषद कन्हान पिपरी के प्रशासन के अधिकारीयो को नगर विकास मंत्रालय के ओर से पुरस्कार दिया जाना चाहिये. ऐसी मांग जन सामान्यो की ओर से शासन को की जा रही है. संपूर्ण नगर परिषद परिक्षेत्र का भ्रमण कर स्थिती का अवलोकन किया जिसमे नजर आया कि, इस जल जमाव के कारण संपूर्ण न.प.परिक्षेत्र में इस वर्षा काल में भीषण जानलेवा बिमारीयो का संक्रमण फैलेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदेही नगर परिषद प्रशासन पर रहेंगी. जन सामान्यो ने मांग की है. जिलाधिकारी नागपूर इस स्थिती का स्वयं निरीक्षण करे.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu