थानेदार का आभार मान किया स्वागत

शहर के लाँजो में निरंतरता से जारी स्थानिक पुलिस की कार्रवाई से शहर की जनता में खुशी का माहौल निर्माण होकर इन कडी कार्रवाई की अगुवाई करने वाले सावनेर थाने के थानेदार मारुती मुलूक तथा जाँच दलके अधिकारी शिवाजी नागवे का सभी स्तरोपर आभार व्यक्त कर स्वागत किया जा रहा है। समाजसेवी तथा पुर्व नगर उपाध्यक्ष गोपल घटे की नेतृत्व में पुर्व नगरसेवक दिलावर शेख सहीत सटवामाता परिसरके अनेक नागरिकोने सावनेर थाना पहुचकर थानेदार मारुती मुलुक तथा एपीआय शिवाजी नागवे व उनके सहयोगी पोलीस कर्मीयो का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत कर शहर के लाँजो में चल रहे अवैध कारोबार पर जारी कार्रवाई के प्रती कृतज्ञता व्यक्त की। बता दे की शहर में स्थीत दर्जनो लाँज सीर्फ युगल प्रेमीयो के अय्याशीके अड्डे बन शहरमे जिस्मफीरोशी तथा देहव्यवसायको बढावा देनेके कार्य में जुटे शहर की आबोहवा के साथ साथ संस्कृतीसे भी खीलवाड करने पर उतारु थे। ऐसे में केशव लाँज, संकेत लाँज, सुर्या लाँज, प्रतीक लाँज आदी में उजागर हुये अनेक संदिग्ध मामलो से लाँज व्यवसाय के आड में कुछ तो गडबड है की भनक थानेदार मारुती मुलूक को लगते ही उन्होने एक विशेष दल गठीत कर लाँज तथा वहा चलनेवाले संदिग्ध गतीवीधीयपर बारीक नजर रख कार्रवाई करना शुरु करने से लाँज व्यवसाय का घिनौना रुप आगे आने लगा। अभी भी शहर के कुछ स्वयंभू छुटभैये समाजसेवीयोके लाँजो में ऐसी संदिग्ध गतीवीधीया बेखौफ जारी होने की बात कही जा रही है इन पर भी कार्रवाई होकर इन्हे इनकी असली जगह दिखाने की मांग शहरवासीयो में उठने लगी है।
वही अपने कर्तव्यदक्षता का परिचय देनेवाले थानेदार मारुती मुलूक तथा उनके संपूर्ण टीम का आभार व्यक्त कर स्वागत किया जा रहा है। समाजसेवी गोपाल घटे के नेतृत्व में वैशाली घटे, दिलावर शेख, प्रफुल गवई, सोमेश्वर भुसारी, निरज बारापात्रे, हरीष बावने, चंद्रशेखर खेकारे, राजेश उईके, सुरेन्द्र पलेरीया, मंगेश इंगोली, कैलास चौरीवार, आकाश बंन्सोड, आदीने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। तथा सावनेर पुलिस व्दारा जारी कार्रवाई निरंतरता से जारी रख लाँज व्यवसाय के आड में अवैध तथा घीनौने कार्य पुर्णतः बंद कराने की मांग की। तो वही थानेदार मारुती मुलूक ने यह कार्रवाई निरंतरता से जारी रखने तथा इसमे लिप्त कीसीको भी ना बक्षने तथा लाँज व्यवसाय के आड में चल रहे इस खेल को पुरी तरह से खत्म करने का बीडा़ उठाने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *