रामटेक तहसील के मनसर गांव की पुत्रवधू और डॉक्टर आंबेडकर महाविद्यालय, नागपुर की सहायक प्रोफेसर शेफाली राय चौकसे ने दक्षिण कोरिया में आयोजित “मिसेज यूनिवर्स इंटेलिजेंस 2022″ की प्रतियोगिता जीतकर न केवल नागपुर, मनसर बल्कि अपने देश का नाम रोशन कर दिया।
हाल ही में दक्षिण कोरिया में आयोजित उपरोक्त प्रतियोगिता के अंतिम चरण में उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका, रुस, अफ्रीका,यूक्रेन, जापान सहित अन्य देशों की कुल 100 प्रतियोगियों को परास्त किया और ” मिसेज यूनिवर्स इंटेलिजेंस 2022″का ताज धारण किया।
उनमें सौंदर्य और बुद्धिमत्ता का अनूठा संगम है और इन दोनो विशेषताओं के संगम के कारण ही वे अजेय बन गई। भारत सरकार के सहयोग से उन्होंने 44 वी अंतरराष्ट्रीय मिसेज यूनिवर्स इंटेलिजेंस प्रतियोगिता में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। केन्द्रीय मंत्री भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और विदेश मंत्रालय, भारत सरकार ने वीजा की प्रक्रिया में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया।
उन्होंने राष्ट्रीय परिधान विशेषतः साड़ियों में भारतीय संस्कृति की गरिमा का प्रभावी ढंग से प्रस्तुतिकरण किया। घरेलू हिंसा जैसे ज्वलंत विषय पर उन्होंने अत्यंत प्रभावी ढंग से प्रकाश डाला जिसमें शीर्ष वकीलों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, पुलिस,जन सामान्य और अन्य सुप्रसिद्ध हस्तियां लाल , सफ़ेद और नल्ली रेशमी साड़ियां पहनी थीं। आयोजकों ने उनकी प्रस्तुति की भूरि भूरि सराहना की।
प्रतियोगिता में उन्होंने धरती माता का प्रतिनिधित्व करते हुए मिट्टी बचाओ पहल की ओर ध्यानाकर्षण किया । उपरोक्त पहल के लिए वह लम्बे समय से ईशा फाउंडेशन के सहयोग से अभियान भी चला रही है। फिनाले के दौरान उन्होंने श्री शिवम् का आइस ब्लू गाउन पहना था। प्रतियोगिता के निर्णायकों ने उनकी ढ्रृढ राष्ट्रीय भावना की भूरि भूरि सराहना की।
शेफाली महाविद्यालय की बजाज फिनसर्व सीएसआर प्रोजेक्ट की समन्वयक और वी आई ए के साथ प्रतिष्ठित साफ्ट स्किल्स डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए फैकल्टी कोआर्डिनेटर भी रही है। उन्होंने वित्त विषय में पीएचडी और वे दिल्ली विश्वविद्यालय में रैंक होल्डर रही हैं। उनके अनेकों शोध प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं और आई आई एम में प्रकाशित हो चुके हैं।वह विभिन्न संगठनों से सम्बद्ध होकर महिला और बाल कल्याण के लिए सतत् प्रयास करती आ रही हैं।
शेफाली सुप्रसिद्ध व्यवसायी महिपाल सरोज चौकसे की पुत्रवधू, डॉक्टर राय बहादुर हीरालाल की पोती , भारतीय सेना के कैप्टन सचिन अनुपमा राय की बेटी और उद्योगपति सौरभ चौकसे की पत्नी हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय उपरोक्त लोगों सहित इस प्रतिष्ठित यात्रा में प्रत्यक्ष -अप्रत्यक्ष रूप से मनोबल बढ़ाने और सहयोग करने वालों सभी को दिया है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu